अमिताभ बच्चन और रेखा ने भी अटेंड किया #Virushka का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, पूरे कार्यक्रम में रेखा को ढूँढती रही सीनियर बच्चन की निगाहें

Published - 27 Dec 2017, 06:57 AM

खिलाड़ी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का मुंबई में हुआ दूसरा रिसेप्शन में बेहद भव्य तरीके से आयोजित किया गया. इस समारोह में अपने अपने क्षेत्र के दिग्गजों का जमावड़ा लगा. फिल्म, खेल, कार्पोरेट से जुड़े कई हस्तियों ने इस आयोजन में चारचांद लगाए. मुंबई के लोअर परेल के सेंट रेगिस में इस आयोजन की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थीं.

इन हस्तियों में जिन्होंने सभी हस्तियों को सुर्खियों के मामले में पीछे छोड़ दिया. वो था रेखा और अमिताभ का आमना सामना.

ये लोग हुए शामिल, लेकिन नजरें वहीं टिकी-

इस ग्रैंड रिसेप्शन में कई हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में शिरकत करने वाली क्रिकेट और खेलों की बड़ी हस्तियों में अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, साइना नेहवाल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमरा, संदीप पाटिल, रविचंद्रन अश्विन जैसे कई नाम शामिल थे.

वहीं मनोरंजन जगत से शाहरुख खान, एश्वर्या राय बच्चन, कंगना रनौत, करन जौहर, राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा, अभिजात जोशी, अनुपमा चोपड़ा, रमेश तौरानी, बमन ईरानी और कुछ अन्य लोग शामिल थे. इसके आलवा नीता अम्बानी और उनके बेटे भी इस आयोजन में नजर आए.

अमिताभ की नजरे को ढूँढती रही रेखा

विरुष्‍का के रिसेप्‍शन में परिवार के साथ अमिताभ बच्‍चन भी पहुंचे. रेखा ने भी विराट-अनुष्‍का के समारोह की शोभा बढाई. अमिताभ और रेखा जब भी एक छत के नीचे होते हैं हमेशा ही सुर्खियाँ बटोरते रहे हैं. लोगों को इस बार भी उम्मीद थी कि इस बार भी द्दोनो की नजरें मिलेंगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. रेखा और अमिताभ दोंनो अलग अलग समय पहुंचे. हालांकि, लोगों की उत्सुकता का केंद्र बने रहे.

बच्चन साहब की मुलाकात रेखा से तो ना हो पाई, लेकिन एमएस धोनी की बेटी सुर्ख़ियों बटौरने में कतई पीछे नहीं रही.

जीवा ने रखा मीडिया का ख़याल-

विरुष्का के मुंबई रिसेप्शन में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी पहुंचे. धोनी जब रिसेप्शन में पहुंचे तो वह अकेली नहीं थे, बल्कि उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी जीवा भी मौजूद थी. इस दौरान बेटी जीवा ने मीडिया के सामने हाथ हिलाते हुए अभिवादन भी किया, जबकि धोनी और साक्षी ने तस्वीरें खिचवाने से मन कर दिया.

Tagged:

Virat Kohli anushka sharma amitabh bacchan