INDvsENG: विराट की कप्तानी में विकेट के लिए तरसते दिखे गेंदबाज, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर ट्रोलिंग

Published - 06 Feb 2021, 11:54 AM

INDvsENG: इन 3 गलतियों के कारण भारतीय क्रिकेट टीम को करना पड़ा हार का सामना

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहा पहला टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों से फिसलता नजर आ रहा है। असल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहला दिन तो अपने नाम किया ही था अब दूसरा दिन भी पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। जहां, इंग्लैंड ने के स्कोर के साथ दूसरे दिन का अंत किया है।

इंग्लैंड ने बनाए 555 रन

जो रूट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन उन्होंने अपना शतक पूरा किया था। दूसरे दिन रूट ने अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक लगाते हुए स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया।

इंग्लैंड की तरफ से दूसरे दिन भी कमाल की बल्लेबाजी हुई और भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट पर 555 का स्कोर खड़ा किया। अभी भी इंग्लैंड के हाथों में 2 विकेट है। दूसरे दिन के खेल को देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस गेंदबाजी व विराट कोहली की कप्तानी से नाखुश नजर आए। इसलिए सोशल मीडिया पर विराट की कप्तानी व गेंदबाजों को ट्रोल किया जा रहा है।

कुछ इस तरह हो रही है ट्रोलिंग