विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर वीरेन्द्र सहवाग ने कसा तंज, कहा बल्लेबाजी देखकर नीदं आ गयी

Published - 26 Oct 2020, 07:15 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के 44वें मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थी। मैच के दौरान आरसीबी के खिलाड़ियों से काफी धीमी बल्लेबाजी देखने को मिली थी, जिसे कारण आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 145 रन बना सके, जिसके जवाब में उतरी सीएसके 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच को जीत गई। मैच के दौरान आरसीबी के उन खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया जिनसे कभी ऐसी उम्मीद नहीं जताई गई थी।

आरसीबी के खिलाड़ियों ने की धीमी बल्लेबाजी

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से काफी धीमी बल्लेबाजी देखने को मिली थी, जो कि इन खिलाड़ियों से ऐसी उम्मीद नहीं जताई जा सकती। T20 क्रिकेट में शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के लिए जाने, जानें वाले विराट कोहली इस मैच के दौरान 43 गेंद पर 50 रन बनाए, वहीं एबी डिविलियर्स 36 गेंद पर 39 रन बना सके।

इन बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखने के बाद सोशल मीडिया पर आरसीबी के इन बल्लेबाजों को खूब ट्रोल किया गया, इसी क्रम में आरसीबी के इस बल्लेबाजी पर भारतीय पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने टीम के खिलाड़ियों की खिंचाई की। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने शो वीरू की बैठक के नए एपिसोड में कहा कि चेन्नई के खिलाफ विराट सेना की बल्लेबाजी कोमा में थी।

वीरेंद्र सहवाग ने की आरसीबी की खिंचाई

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने शो वीरू की बैठक में चेन्नई और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बोलते हुए कहा-

"मैंने बोला था कि अगर आरसीबी हार जाए तो हैरान मत होना, लेकिन आप लोग मुझे सीरियसली लेते ही नहीं हो, आप कहते रहते हो कि वीरू मजाक कर रहा है, खैर, मजाक तो रविवार को चीकू (विराट कोहली) के साथ हो गया। आरसीबी ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। टीम को ठीक-ठाक शुरुआत भी मिल गई। मगर फिर यह क्या? 7वें ओवर से डिविलियर्स और विराट ने साथ में खेला और 18वें ओवर तक उनकी बल्लेबाजी कोमा में ही चल रही थी। इसी बीच में मैंने पावरनैप भी ले लिया। जब मैं उठा तब भी यह दोनों खेल रहे थे"

आरसीबी का प्लेऑफ़ में पहुचना तय

अगर आरसीबी के मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन की, अब तक आरसीबी ने 11 मैच खेले जिसमें टीम को 7 मैचों में जीत मिली, बाकी 4 मैच में टीम को हार मिली, फिलहाल पॉइंट टेबल में आरसीबी के 14 अंक है, टीम को प्लेऑफ़ में पहुचने के लिए एक मैच में जीत हासिल करनी होगी।