क्रिकेट के बदले नियम के बाद सहवाग ने ली अश्विन की चुटकी, IPL 2022 से पहले के लिए की नटखट सी डिमांड

author-image
Mohit Kumar
New Update
क्रिकेट के बदले नियम के बाद सहवाग ने ली अश्विन की चुटकी, IPL 2022 से पहले के लिए की नटखट सी डिमांड

टीम इंडिया के पूर्व आक्रमक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) अपने मजाकिया अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। सहवाग के ट्वीट इतने मजेदार होते हैं कि हर कोई उन्हें पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक सकता है। अब उन्होंने भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) से ट्विटर के जरिए एक खास अपील की है। ये अपील मांकडिंग को लेकर है।

R Ashwin और बटलर का मांकडिंग विवाद

रविचंद्रन अश्विन

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को आईसीसी (ICC) को क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव करने के लिए सुझाव दिए हैं, इन सुझावों में मांकडिंग को रनआउट के नियम में जोड़ने की बात शामिल है। मांकडिंग यानी जब गेंदबाज गेंद डालने के एक्शन में हो और नॉन स्ट्राइकर पर खड़ा बल्लेबाज अपनी क्रीज छोड़ से तो गेंदबाज विकेट पर गेंद मारकर आउट कर सकता है। मांकडिंग को फिलहाल खेल भावना के खिलाफ माना जाता है।

आश्विन (R Ashwin) ने आईपीएल में पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में जॉस बटलर को मांकडिंग के तहत आउट किया था। जिसके बाद क्रिकेट जगत में खूब बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। कुछ लोगों ने आश्विन को सही ठहराया था तो वहीं कुछ लोग जॉस बटलर के हक में थे।

Virendra Sehwag ने अश्विन को किया ट्रोल

Virendra Sehwag on team india players

मांकडिंग को रन आउट मानने के सुझाव और रविचंद्रन आश्विन (R Ashwin) के मांकडिंग विवाद को जोड़ते हुए सुल्तान ऑफ मुल्तान के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग ट्विटर पर रविचंद्रन आश्विन (Virendra Sehwag) से मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। सहवाग ने ट्विटर पर सबसे पहले आश्विन को टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए बधाई दी, साथ ही लिखा कि

"आपको बधाई अश्विन, आपके लिए यह सप्ताह शानदार रहा। पहला ये कि आप भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने और अब यह। बटलर के साथ इस तरह के रन-आउट की प्लान करने की पूरी आजादी, एक करना जरूर।"

IPL 2022 में एक साथ खेलेंगे अश्विन और बटलर

See the source image

रविचंद्रन आश्विन और जॉस बटलर के बीच मांकडिंग विवाद के बाद दोनों खिलड़ियों के बीच मैदान में ही बहस बाजी भी हुई थी। लेकिन अब मजेदार बात ये है कि आईपीएल 2022 में जॉस बटलर और रविचंद्रन अश्विन एक दूसरे के खिलाफ नहीं बल्कि एक दूसरे के साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं। राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन से पहले जॉस को रिटेन किया था,इसके बाद ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने रविचंद्रन अश्विन को भी अपने साथ जोड़ लिया है।

r ashwin virendra sehwag