IPL 2020: वीरेन्द्र सहवाग ने बताया किस बात को लेकर महेंद्र सिंह धोनी को होगी ज्यादा तकलीफ

Published - 24 Oct 2020, 11:17 AM

खिलाड़ी

आईपीएल के मौजूदा सीजन चेन्नई सुपर किंग्स से लगातार खराब प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला, टीम के सीनियर खिलाड़ी हो या युवा खिलाड़ी सभी ने टीम की प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व करते हुए खराब प्रदर्शन किया। टीम के सीनियर खिलाड़ी तो शुरू से ही खराब प्रदर्शन कर रहे थे उम्मीद थी कि युवा खिलाड़ियों को मौका

दिया जाएगा तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे लेकिन जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में युवा खिलाड़ियों को टीम की प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो वह वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके जैसी उनसे उम्मीद जताई गई थी, इसी बात को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

धोनी को लेकर बोले वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के बारे में बोलते हुए कहा की,

"युवा क्रिकेटरों ने धोनी को निराश किया, जिससे महेंद्र सिंह धोनी को ज्यादा तकलीफ हुई होगी"

बात दरअसल कुछ ऐसी है कि महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान जब युवा खिलाड़ियों को टीम की प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया और वह शानदार प्रदर्शन करने में असफल रहे।

हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान जब चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली थी तो जब उनसे पूछा गया की वह युवा खिलाड़ियों को मौका क्यों नहीं डे रहें है तो उन्होंने कहा कि उन्हें युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन में स्पार्क नजर नहीं आ रहा है, जिसके बाद धोनी की आलोचना हुई थी। जिसके बाद कहा गया था कि धोनी युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रहे हैं इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स हार रही है।

जब धोनी ने दिया मौका तो युवा खिलाड़ी हो गए फेल

राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद जब चेन्नई सुपरकिंग्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरी तो धोनी ने युवा खिलाड़ियों को टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया तो वह बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए। मैच के दौरान धोनी ने केदार जाधव की जगह नारायण जगदीशन और स्टार ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन की जगह ऋतुराज गायकवाड को टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था। यह दोनों खिलाड़ी बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले जिसमें टीम को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली बाकी आठ मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल के इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है अब लगभग खत्म हो चुकी है।

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स वीरेंद्र सहवाग महेंद्र सिंह धोनी