SRH vs RR: 'भाई.. ये तो IPL में टेस्ट मैच चल रहा है', Virendra Sehwag ने फिर किया SRH को ट्रोल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virender sehwag makes fun of sunrisers hyderabad slow batting in powerplay against RR

आईपीएल 2022 के 5वें मैच में राजस्थान टीम को 61 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने मजेदार अंदाज में केन विलियमसन की टीम का मजाक उड़ाया है. इस टूर्नामेंट का ये 5वां मुकाबला था जो पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस मुकाबसे में टॉस जीतकर भले ही केन विलियमसन ने फिल्डिंग चुनकर सही फैसला किया था. लेकिन, उनके इस निर्णय पर पानी फेरने का काम संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने बखूबी अंदाज में किया. इस मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की क्या कुछ प्रतिक्रिया रही उसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

हार के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर चढ़ी हैदराबाद टीम

SRH Troll For poor Batting

दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने 61 रन के बड़े अंतराल से मैच में जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट्स टेबल में सीधा टॉप पोजिशन पर काबिज हो गई है. राजस्थान ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 211 रनों का टारगेट सेट किया था. लेकिन, केन विलियमसन की टीम 20 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बना सकी और 61 रन जीत से दूर रह गई.

हालांकि, हैदराबाद की टीम पावरप्ले में ही मैच हार गंवा बैठी थी. क्योंकि ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज़ इस तरह दबाव में आ गए थे कि उनका बल्ला सिर्फ विकेट देने के लिए उठ रहा था. 6 ओवर में सिर्फ 14 रन बनाकर टीम ने अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे. पावरप्ले में इतनी धीमी बल्लेबाजी के लिए हैदराबाद की जमकर ट्रोलिंग हो रही है. ऐसे में भला वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) कहां पीछे रह सकते हैं.

पूर्व क्रिकेटर ने कुछ इस तरह दिया रिएक्शन

 Virender sehwag Troll SRH For slow batting

वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने इस मुकाबले का खत्म होने का इंतजार ही नहीं किया. बल्कि उन्होंने पहले ही हैदराबाद की टीम को ट्रोल करने करते हुए एक मीम साझा कर दिया था. इस मीम के कैप्शन में लिखा था, भाई ये तो आईपीएल में टेस्ट मैच चल रहा है.' अब वीरू के इस मीम पर फैंस भी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं यहां तक कि कई और यूजर्स और फैंस हैदराबाद की टीम पर अपना गुस्सा निकालते हुए नजर आ रहे हैं.

हालांकि बात करें आज के इस मुकाबले की तो संजू सैमसन ने 25 गेंदों में जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी से फैंस का जबरदस्त मनोरंजन हुआ. इस दौरान संजू ने 5 ताबड़तोड़ छक्कों और 3 चौकों की मदद से शानदार पारी खेली. उनके अलावा जोस बटलर, देवदत्त पड्डिकल और शिमरोन हेटमायर ने भी अपनी तेज़तर्रार पारी से फैंस का दिल जीत लिया. हालांकि हैदराबाद ने मैच गंवा दिया लेकिन, मार्क्रम और सुंदर ने भी अपनी पारी से फैंस को प्रभावित किया.

virendra sehwag SRH vs RR