'UAE वाला विवाद बना कारण', सहवाग ने बताया आखिर MR. IPL को CSK ने क्यों नहीं खरीदा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virender Sehwag

IPL 2022: भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) का बड़ा बयान सामने आया है. वीरेंद्र सहवाग को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता है. सहवाग अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो बिना हिचके, बड़ी निडरता के साथ अपनी बात को फैंस के सामने रखते हैं. सहवाग ने सुरेश रैना को ना खरीदे जाने पर तोड़ी चुप्पी है. उन्होंने रैना के अनसोल्ड रहने पर कई बड़ी बातों का खुलासा किया है.

रैना इस वजह से रहे अनसोल्ड: Virendra Sehwag

Virendra Sehwag Virendra Sehwag

चेन्नई सुपर किंग्स के पुराने साथी सुरेश रैना इस साल आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का हिस्सा नहीं हैं. रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए सबसे अधिक रन बनाए हैं. उसके बावजूद भी CSK ने उन्हें बैक नहीं किया. वीरेंद्र सहवाग ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उनके ना खरीदे जाने की वजह बताई. सहवाग ने कहा कि,

"शायद 2020 में जब दुबई में सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर आए और उसकी वजह से उनके रिश्ते खराब हुए इस वजह से उन्हें नहीं खरीदा गया. जो भी हुआ दुबई में उसके बाद सुरेश रैना की बेस प्राइज को लेकर तो डिस्कसन हुआ ही नहीं होगा कि उनका बेस प्राइज 2 करोड़ ज्यादा है. डिसकसन ये हुआ होगा कि हमें सुरेश रैना को लेना ही नहीं है."

रैना के ना खरीदे जाने पर दुखी हैं सहवाग

suresh raina

सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. आईपीएल में खेलते हुए की कीर्तिमान अपने नाम किए. लेकिन चेन्नई की टीम ने उनके साथ सही बर्ताव नहीं किया. ऐसा सोशल मीडिया पर रैना के समर्थक कह रहे हैं. वहीं सहवाग का मानना है कि साल 2020 से सीएसके और रैना के बीच अनबन की खबरें आईं थी. जिसकी वजह से रैना को ये हर्जाना भुगतना पड़ा. वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,

'सुरेश रैना के लिए दुख है इतने साल उन्होंने सीएसके के लिए खेला। मेरे हिसाब से जाते-जाते उन्हें भी फेयरवेल मैच देना चाहिए था। सीएसके उन्हें 2 करोड़ में खरीदती और भले ही 1 मैच खिलाकर उन्हें अलविदा कह देती लेकिन फिर भी उन्हें सुरेश रैना को 1 मैच खिलाना चाहिए था।'

IPL 2020 से क्यों लौटे थे सुरेश रैना?

suresh raina

खिलाड़ियों के बीच नाराजगी देखा जाना आम बात है, लेकिन नाराजगी इतनी बढ़ जाए कि रिश्ते खराब होने की नौबत आ जाए, तो वह नाराजगी लड़ाई में तब्दील हो जाती है. ऐसा ही कुछ रैना और CSK के बीच साल 2022 के आईपीएल में देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईपीएल 2020 के दौरान दुबई में सुरेश रैना होटल के कमरे से खुश नहीं थे.

इस कारण उन्होंने आईपीएल छोड़ने का फैसला किया था. रैना को कमरे की बालकनी पसंद नहीं थी. जिस पर सीएसके के मालिक श्रीनिवासन का बड़ा बयान भी सामने आया था. सीएसके के मालिक श्रीनिवासन ने कहा था कि

कई बार सफलता आपके सिर पर चढ़ जाती है।  क्रिकेटर पुराने दिनों के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं। मुझे लगता है कि वो वापस आना चाहेंगे। अभी सीजन शुरू नहीं हुआ है और उन्हें एहसास होगा कि वो क्या छोड़कर गए हैं (11 करोड़ रुपये सैलरी)।

suresh raina virendra sehwag IPL 2022