विराट-सूर्या या बाबर नहीं, बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में बनाएगा सबसे ज्यादा रन, वीरेंद्र सहवाग ने की भविष्यवाणी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
विराट-सूर्या या बाबर नहीं, बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में बनाएगा सबसे ज्यादा रन, Virender Sehwag ने की भविष्यवाणी

Virender Sehwag: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में  पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. इस खिताबी मुकाबले के लिए भारतीय टीम को फेवरेट माना जा रहा है. लेकिन इस पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) बड़ा रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने विश्व कप से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. जिसमें उन्होंने ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के नाम का खुलास किया है.

Virender Sehwag ने की बड़ी भविष्यवाणी

publive-image Virender Sehwag

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की उलती गिनती शुरु हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के शुरु होने में 40 दिन से भी कम का समय बचा है. उससे पहले भविष्यवाणियों का दौर जारी है. फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी अपनी राय सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं.

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने टॉप स्कोरर रहने वाले खिलाड़ियों का खुसाला किया है. आईसीसी ने वीरेंद्र सहवाग का ये वीडियो आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया. जिसमें सहवाग ने बिना नाम लिए कहा,

''मुझे लगता है कि कई ओपनर्स टूर्नामेंट रन बनाएंगे क्योंकि भारत के विकेट अच्छे हैं और सलामी बल्लेबाजों को लंबे समय तक क्रीज पर टिकने का मौका मिलेगा. मुझे लगता है कि अगर मैं किसी एक को चुनना चाहता हूं, तो वह रोहित शर्मा होंगे. कुछ और नाम भी हैं, लेकिन मुझे पता है कि मैं भारतीय हूं और किसी भारतीय को ही चुनना चाहिए.''

रोहित शर्मा इस वजह से है बडे दावेदार

हो गई भविष्यवाणी! वर्ल्ड कप 2023 में इतने शतक जड़ेंगे Rohit Sharma, टूटेगा 2019 का रिकॉर्ड! Rohit Sharma

टीम इंडिया के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर हर किसी की अपनी एक राय है. रोहित का विश्व कप में रिकॉर्ड बेहद शानदार है, साल 2019 में हिटमैन ने अपने बल्ले से गर्दा उड़ा दिया था. बता दें कि उन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 648 रन बटौरे थे.

रोहित दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में एक थे. साल 2023 में भी रोहित शर्मा को फेवरेट माना जा रहा है. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि रोहित यह करनामा एक बार फिर कर सकते हैं. उन्होंने कारण बताते हुए कहा,

''मैं रोहित शर्मा को इसलिए चुनूंगा क्योंकि जब विश्व कप आता है तो उनकी ऊर्जा का स्तर काफी बढ़ जाता है. प्रदर्शन में बदलाव होता है. इसलिए मुझे यकीन है कि इस आईसीसी टूर्नामेंट में वह रन बनाएंगे, इस बार तो वह कप्तान भी हैं.''

यह भी पढ़े: हो गई भविष्यवाणी! वर्ल्ड कप 2023 में इतने शतक जड़ेंगे रोहित शर्मा, टूटेगा 2019 का रिकॉर्ड!

Virender Sehwag Rohit Sharma World Cup 2023