KL Rahul: 9 फरवरी को अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल की। भारत ने वेस्टइंडीज़ को दूसरे वनडे मैच में 44 रनो से मात दी। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत का तीसरा और आखिरी वनडे मैच आज है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे मैच में KL Rahul के रनआउट होने और ऋषभ पंत को ओपनिंग भेजे जाने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का बयान आया है। सहवाग ने KL Rahul के रन आउट होने को लेकर कहा कि KL Rahul को अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने की आदत है।
क्यों कहा वीरेंद्र सहवाग ने KL Rahul के लिए ऐसा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। पहले दो मैच में जीत हासिल कर भारत वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है। दूसरे वनडे में केएल राहुल अर्धशतक बनाने से चूक गए थे और वह रन आउट हो गए थे। KL Rahul के रन आउट होने पर वीरेंद्र ने राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि IPL टीम पंजाब किंग्स की पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली आदत राहुल में भी आ गई है। KL Rahul IPL में पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। और सहवाग भी कभी टीम के सपोर्ट स्टाफ में रह चुके हैं। सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,
'पंजाब किंग्स की जो आदत है पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली, वह शायद राहुल के अंदर भी आ गई है। वह दो रन आसानी से बना लेने चाहिए थे। राहुल अर्धशतक और शायद शतक भी बना सकते थे, लेकिन बीच में रुक गए और रनआउट हो गए। राहुल को समझबूझ के साथ विकेटों के बीच दौड़ लगानी होगी। पंजाब किंग्स में रहते हुए उन्होंने जो गलतियां कीं, वे अब यहां न करें।'
'पंत को ओपनिंग के लिए भेजा, जो मुझे सरप्राइजिंग लगा'
पूर्व बल्लेबाज सहवाग को भारतीय टीम का ऋषभ पंत को ओपनिंग के लिए भेजना हैरानी भरा फैसला लगा। उन्होंने टीम मैनेजमेंट और कप्तान के इस फैसले को बैक करते हुए कहा कि
"पंत जैसे बल्लेबाज अगर ओपनिंग में सेट हो गए तो वे काफी खतरनाक हो सकते हैं। पंत को ओपनिंग के लिए भेजा, जो मुझे सरप्राइज लगा। ऐसा ही सरप्राइज आपको तब लगा होगा, जब मैं मिडिल ऑर्डर से ओपनर बना या रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर से ओपनर बने। हमने देश के लिए सफल ओपनिंग की है। यदि ऋषभ पंत भी अगर बतौर ओपनर सेट हो गए तो काफी डेंजर साबित हो सकते हैं।"