"खेल तुम नहीं रहे...", एशिया कप 2023 से पहले वीरेंद्र सहवाग ने दी टीम इंडिया को सलाह, मान ली ये बात तो बन जाएंगे चैंपियन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virender Sehwag , Team India, Asia Cup 2023

Virender Sehwag: आगामी 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. यहां टीम इंडिया को मेगा इवेंट से पहले अपना परफेक्ट टीम कॉम्बिनेशन आजमाने का मौका मिलेगा. इसी बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया को ऐसी सलाह दी है, जिसे अगर भारतीय खिलाड़ी मान लेते हैं तो उन्हें चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता.

Virender Sehwag ने टीम इंडिया को दिया बड़ा सुझाव

Virender Sehwag Virender Sehwag

दअरसल वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है. इसमें उन्होंने नीम करोली बाबा की तस्वीर लगाई. इसके साथ ही तस्वीर पर कैप्शन में लिखा है. "राम राम हर चीज का वक़्त तय हैं, हर जगह तय हैं आप कहीं पर पहुँचते नहीं, पहुँचाए जाते हो खेल तुम नहीं रहे खेल तो वो रहा हैं."

आपको बता दें कि इस वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन कई फैंस पूर्व क्रिकेटर की इस स्टोरी को टीम इंडिया से जोड़कर देख रहे हैं. कहा जा रहा है कि खिलाड़ी ने टीम इंडिया पर तंज कसा है. हालांकि, वह टीम इंडिया को लेकर किस बात से खुश नहीं हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि वह टीम चयन से खुश नहीं हैं.

No description available.

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है

गौरतलब है कि हाल ही में बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है. इनमें से कुछ खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो गई है तो कुछ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए तिलक वर्मा को मौका दिया गया, जबकि युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

चहल को आगामी टूर्नामेंट में नहीं चुने जाने से कई पूर्व खिलाड़ी और प्रशंसक खुश नहीं हैं। ऐसे में जब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस तरह की स्टोरी डाली तो कई लोग उनकी स्टोरी को चहल से जोड़कर देखने लगे. इसके अलावा बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत का पहला मैच 2 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ है.

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा , और संजू सैमसन (बैक-अप)

ये भी पढ़ें: शादी के बाद से इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, B टीम में मौका देने लायक भी नहीं समझती BCCI

Virender Sehwag team india indian cricket team asia cup 2023