IPL 2020: इस भारतीय खिलाड़ी को वीरेन्द्र सहवाग ने बताया 'यूज़लेस', चेन्नई के बल्लेबाजों पर कसा तंज

Published - 09 Oct 2020, 12:55 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है, वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक पर सहवाग का वीरू की बैठक नाम का एक शो आता है, इस शो में वीरेंद्र सहवाग दर्शकों को आईपीएल के मुकाबलों का लेखा-जोखा सुनाते हैं। इन दिनों सहवाग कोई भी शो करें उनकी द्वारा की गई उनकी बाते अक्सर सुर्खिया बटोरती है, इसी क्रम में सहवाग पिछले दिनों सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों पर तंज कसा जो की चर्चा का विषय बन गया।

वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई के खिलाड़ियों पर कसा तंज

पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए मैच मे जब चेन्नई को हार झेलनी पड़ी तो कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने चेन्नई के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए, इसी बीच क्रिकबज पर बात करते हुए सहवाग ने कहा-

''इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाना चाहिए था, लेकिन केदार जाधव और रविंद्र जडेजा ने जो डॉट गेंद खेलीं, वो अच्छा नहीं रहा, मेरे हिसाब से कुछ बल्लेबाजों ने सीएसके को सरकारी नौकरी की तरह समझ लिया है, आप कुछ करो या ना करो, आपको आपकी सैलरी मिलेगी ही"

सहवाग ने केदार जाधव की भी की खिचाई

क्रिकबज के अलावा सहवाग ने अपने "वीरू की बैठक" शो में चेन्नई के बल्लेबाज जाधव को निशाने पर लिया और उन्हें बस सजावट का सामान बताया, इसके अलावा सहवाग ने जाधव पर तंज करते हुए कहा कि केकेआर की ओर से असली मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड तो उन्हें ही मिलना चाहिए था।

चेन्नई सुपरकिंग्स का इस साल का प्रदर्शन

चेन्नई सुपरकिंग्स इस साल लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है है, इस साल चेन्नई ने अब तक कुल 6 मैच खेले जिसमे टीम को 4 मैच मे हर मिली, जबकि 2 मैच जीतकर वह पॉइंट टेबल में वह 6वें स्थान पर है, चेन्नई के लिए प्लेऑफ़ मे जगह बनाना भी इतना आसान नहीं है क्युकी अब उनको आगामी 8 मैचो मे कम से कम 6 मैच जीतना होगा।

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स वीरेंद्र सहवाग