"मैंने तो आपसे सीखा है...", बल्लेबाजी के बाद बातों से जीता दिल, वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर शार्दुल ठाकुर ने दिया मजेदार जवाब

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"मैंने तो आपसे सीखा है...", वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर शार्दुल ठाकुर ने दिया मजेदार जवाब

कोलकाता नाइट राइडर्स के बेहतरीन खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपनी तुफानी पारी खेलते हुए महफिल लूट ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की शुरुआत औसतन रही और एक समय के लिए उसका टोटल रन करीब 170 के आस पास बन रहा था.

लेकिन शार्दुल ठाकुर और रिकूं सिंह की आतिशी पारी की बदौलत केकेआर ने इस मुकाबले में 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं शार्दुल की शानदार पारी के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ते हुए नज़र आएं है. शार्दुल ने भी अपने अंदाज में सहवाग का शुक्रिया अदा किया है.

सहवाग ने बांधे तारीफ के पुल

publive-image

दरअसल जब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बल्लेबाज़ी करने आए थे तब टीम का स्कोर 89 रन पर पांच विकेट था. इसके बाद शार्दुल ने बल्लेबाज़ी का मोर्चा संभाला और  29 गेंद में 68 की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल थें. रिंकू सिंह ने भी शार्दुल का बाखूबी साथ दिया और दोनो ने मिलकर 103 रन की साझेदारी की. वहीं अब पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ सहवाग (Virender Sehwag) ने दोनों की शान में कसीदे पढ़ते नज़र आएं है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट साझा किया जिसमें लिखा "लाॉर्ड शार्दुल और लॉर्ड रिंकू ज़बरदस्त क्लीन हिटिंग"

शार्दुल ने दिया बेहतरीन जवाब

publive-image

मैच खत्म होने के बाद जब केकआर के सलामी बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने सहवाग की प्रतिक्रिया पर उनसे जवाब मांगा तो शार्दुल ने दिल जीत लेने वाली बात कह दी. उन्होंने कहा

"पाजी आप क्लीन हिटिंग के गुरू हैं , ये सब आपसे ही तो सीखा है, तेज़ गेंदबाज़ को आप से अच्छा कौन मारता है. हमने आप को ही देख कर सीखा है".

गौरतलब है कि शार्दुल की आतिशी पारी देखकर बड़े-बड़े दिग्गज हैरान रह गए. हर कोई शार्दुल की तारिफ करते हुए नज़र आ रहा है.

केकआर की शानदार वापसी

publive-image

केकआर सीज़न का पहला मुकाबला पंजाब से हार चुकी थी. डीएलएस मेथड के नतीजे में केकआर को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन पहला मुकाबला हारने के बाद केकेआर ज़बरदस्त वापसी कर चुकी है. दूसरे मुकाबले में आरसीबी की टीम को बुरी तरह रौंद कर वह अंक तालिका में दो अंक हासिल कर चुकी है. शार्दुल की आतिशी पारी ने केकेआर को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस शानदार पारी के लिए शार्दुल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल के हर सीजन में नाक कटा रहा है ये बल्लेबाज, अब बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

Virender Sehwag Shardul Thakur KKR vs RCB 2023