"इनका तो काम-तमाम ही हो गया", दूसरे ODI की शर्मनाक हार के बाद रोहित-विराट पर बरस पड़े वीरेंद्र सहवाग, जमकर सुनाई खरी-खोटी
Published - 20 Mar 2023, 09:05 AM

Table of Contents
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा वनडे मैच में (Ind Vs Aus)ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा कर सीरीज़ में 1-1 की बरबाबरी कर चुकी है. गौरतलब है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज़ो का एक बार फिर खराब प्रदर्शन जारी रहा. टीम के किसी भी बल्लेबाज़ ने अर्धशतक नहीं जमाया जिसकी वजह से टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ो को बूरी तरह लताड़ाते हुए नज़र आए हैं.
Virender Sehwag का पोस्ट हो रहा है वायरल
दरअसल पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया (Ind Vs Aus)को दूसरा वनडे मैच 10 विकेट से हारने के बाद बूरी तरह से लताड़ा है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारतीय बल्लेबाज़ो को नसीहत देते हुए लिखा,
"खैर दूसरा वनडे मैच की पहली पारी 20 ओवर से कम चली और दोनो पारियां 37 ओवर में ही तमाम हो गईं. टीम इंडिया दूसरे मैच को भूल जाओ, स्विंग होती बॉल को बेहतर तरीके से खेलने की ज़रूरत है"
Well, this ODI lasted less than a 20 over game . 37 overs across both innings, and kaam tamaam.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 19, 2023
Forget this , and move on Team India. Need to play the swinging ball better. #INDvsAUS
अपने अंदाज़ में लगाते रहते हैं टीम इंडिया की क्लास
पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की बल्लेबाज़ी से तो हर कोई वाकिफ है. वहीं सहवाग इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अक्सर टीम को अपने अंदाज़ में नसीहत देते रहते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर उनका ये ट्वीट चारों ओर सुर्खियां बिखेर रहा है. फैंस को उनका ये अंदाज़ काफी पसंद आता है. लोग जमकर उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 17 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
घातक गेंदबाज़ी के सामने टीम इंडिया ने टेके घुटने
ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ट़ॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आंमत्रित किया, पारी की शुरूआत करने आएं शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने टीम को बेहद ही खराब शुरूआत दिलाई, शुभमन शुन्य के स्केर पर ही पवेलियन की राह लौट गए. वहीं रोहित ने भी टीम को निराश ही किया, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाएं.
उन्होंने 35 गेंद में 31 रन की पारी खेली लेकिन अपनी पारी को बड़े रनो में तबदील करने में नाकाम साबित हुए जिसकी वजह से टीम इंडिया 117 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट झटके थें. वहीं 118 रन का पीछा करने उतरे सलमी बल्लेबाजा मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने आतिशी पारी के दम पर 10 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़े: जब फेल हुए रोहित-विराट तो अक्षर ने संभाला मोर्चा, खड़े-खड़े स्टार्क को जड़ दिए 2 दनदनाते छक्के, वायरल हुआ VIDEO