वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने रोहित-धोनी की कर दी बेइज्जती, गिल को बताया बेस्ट बल्लेबाज
Published - 26 Aug 2025, 12:46 PM | Updated - 26 Aug 2025, 12:57 PM

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका सिलेक्शन दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में हुआ है. आर्यवीर को सेंट्रव दिल्ली किंग्स (Central Delhi Kings) ने ऑक्शन में ₹8 लाख में खरीदा.
इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उनसे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जबाव दिया कि रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को थोड़ा बुरा लग सकता है. जबकि उन्होंने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को अपना फेवरेट प्लेयर बताया.
बड़ी खबर: एशिया कप शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, बोर्ड ने 5 साल के लिए किया बैन
Virender Sehwag का बेटा निकला गिल का फैन
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग Aryavir Sehwag) पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं. उन्हें आक्रामक बैटिंग करना पसंद है. उन्होंने साल 2024 में मेघालय के खिलाफ पहली पारी में 297 रनों की विशाल पारी खेली थी. जिसके बाद वह सुर्खियों में आए.
वहीं अब दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे सीजन में अपना कहर दिखाने के लिए तैयार है. यह देखना होगा कि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कब होता है. इस बीच सोशल मीडिया पर आर्यवीर सहवाग का एक वीडियो सामने आया है.जिसमें उनसे पंसदीदा भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में पूछा. उन्होंने भी रैपिड फायर में बड़ी बेबाकी और बिना किसी हिचकिचाहट के अपना जबाव दिया.
आर्यवीर ने रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी से भी ऊपर नए जमाने के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को सबसे ऊपर रखा. उन्होंने गिल के सामने धोनी-रोहित को भी चूज नहीं किया. जिसके पता लगता है कि वह शुभमन गिल के जबरा फैन में से एक हैं.
आर्यवीर सहवाग ने गिल को रोहित-धोनी से भी ऊपर रखा
दरअसल, एक इंटरैक्टिव सेशन के दौरान आर्यविर को 'दिस और दैट' (This or That) नाम का गेम खेलने को कहा गया. इस दौरान उनके कुछ खिलाड़ियों के नाम दिए गए. जिसमें उन्हें अपने पसंदीदा और बेस्ट खिलाड़ी को चुनना था. इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया
प्रश्न:- एमएस धोनी (MS Dhoni), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill) में किसे चुनेंगे? तो आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) का जबाव शुभमन गिल था.
प्रश्न:- अंत में आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) पूछा गया कि आप विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubman Gill) में से किसे चुनेंगे ? उनका इस सवाल का जवाब था - किंग कोहली
कोहली और सचिन पर लिया ये अहम फैसला
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. जिन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों रो रोल मॉडल माना जाता है. वहीं जब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर से विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से एक चुनने के लिए चुना गया तो उनके लिए किसी एक को पिक करना मुश्किल था.
सचिन के साथ वीरेंद्र सहवाग ने काफी क्रिकेट खेला है. वहीं उनके बेटे आईपीएल में कोहली के साथ खेलने का सपना देख रहे हैं. उनका इस सवाल पर जवाब था कि विराट कोहली.... क्योंकि उनकी नजर में कोहली इस पीढ़ी के सबसे महान बल्लेबाज हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Virendra Sehwag Son Aryavir Sehwag picks Shubman Gill over Ms Dhoni, Rohit Sharma and many other cricketers. ❤️pic.twitter.com/iXsCQPuYuK
— Ahmed Says (@AhmedGT_) August 25, 2025
यह भी पढ़े : एशिया कप टीम घोषणा के बाद भारतीय फैंस के लिए बड़ी खबर, स्टार खिलाड़ी ने टीम बदलने का बनाया मन
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर