Virender Sehwag: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के आज भी जाने जाते हैं. उन्होंने देश विदेश में अपनी तूफानी बैटिंग से खूब जलवा बिखेरा. सहवाग ने दुनिया के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले शोएब अख्तर को भी नहीं बख्शा. वहीं आज उनका लाड़ला बेटा आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) पिता के नक्शे कदम पर ही निकल चुका है. आर्यवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमें उन्हें अपने पिता सहवाग की ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया.
पिता Virender Sehwag की तरह बेटे ने लगाई चौके-छक्कों की झड़ी
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम आते ही गेंदबाजो के माथे पर शिकन आ जाती थी. क्योंकि सहवाग आते ही पहली गेंद से ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलना शुरु कर देते थे. उनके सामने बॉलर गेंदबाजी करने से कराते थे. उन्हें इस बात का पूरा अंदाजा होता था कि अगर एक बार गेंद उनके बल्ले पर चढ़ गई तो हर सीमा रेखा के बाहर पंहुचा देंगे.
वहीं अब उनका बेता आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) अपने पिता के नक्शे कदम पर निकल चुका है. विजय मर्चेंट ट्रॉफी (Vijay merchant trophy) आर्यवीर दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ आक्रामक अंदाज में शॉट्स खेले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं.
मां आरती भी बैटिंग देख रह गई दंग
आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) ने अपनी तूफानी बैटिंग के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जहां फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की. ऐसे मे उनकी मां आरती सहवाग (Aarti Sehwag) कहां पीछे रहने वाली थी. आरती सहवाग भी आर्यवीर की बैटिंग देख हैरान रह गई. उन्होंने अपनी खुशी का इजार करते हुए दिल वाली इमोजी लगाई. बता दें कि पिछले साल उन्हें दिल्ली की अंडर-16 टीम में जगह मिली थी. सहवाग की चाहते है कि उनका बेटा आईपीएल में खेले. उनका बेटा भी यही चाहता है.
यहां देखे वीडियो...
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, बुमराह बने कप्तान, तो सूर्या-पंत की हुई वापसी