'तुमने मेरी जगह खाई और अब..', शिखर धवन के संन्यास पर वीरेंद्र सहवाग का बड़ा खुलासा, सनसनीखेज बयान से मची सनसनी

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट (Cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने शनिवार की सुबह एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी। रिटायरमेंट के बाद से ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कई दिग्गज खिलाड़ियों से उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virnder Sehwag) ने भी अपने अंदाज में शिखर धवन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Sehwag को महसूस हुआ पुराना दर्द

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2010 में वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद अगले ही साल उन्हें टी20 टीम में जगह मिली। हालांकि खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। इसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 (Champions Trophy 2013) में वापसी की और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। इसी साल उनका टेस्ट डेब्यू भी हुआ। ये वही समय था जब वीरेंद्र सहवाग खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उनकी जगह गब्बर को टेस्ट में पारी की शुरुआत करने का मौका दिया गया। अब वीरू ने इसी बात को छेड़ते हुए पोस्ट लिखा है।

क्या बोले वीरू?

वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

"बधाई हो शिक्खी। मोहाली में जब से तुमने मेरी जगह ली है, तुमने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछले कुछ सालों में तुमने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तुम हमेशा मौज-मस्ती करते रहो और जिंदगी को भरपूर जिओ। हमेशा आपके लिए शुभकामनाएं।"

Shikhar Dhawan ने क्रिकेट को कहा अलविदा

बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। गब्बर के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 34 टेस्ट मैंचों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे में उनके नाम 167 मैचों में 44.11 की औसत के साथ 6793 और टी20 के 126.36 की स्ट्राइक रेट से 68 मुकाबलों में 1759 रन हैं।

यह भी पढ़ेंः घरेलू क्रिकेट खेलकर ही संन्यास लेगा ये जूनियर विराट कोहली, 10 हजार से ज्यादा रन बनाने पर भी अगरकर नहीं दे रहे डेब्यू

यह भी पढ़ेंः “जब मैं खराब फॉर्म से गुजरा…” संन्यास के बाद शिखर धवन ने इस खिलाड़ी को कहा धन्यवाद, रोहित-विराट का नहीं लिया नाम

Virender Sehwag shikhar dhawan Shikhar Dhawan Retirement