आशीष नेहरा और नीरज चोपड़ा के बीच कंफ्यूज हुए पाकिस्तानी टीवी होस्ट, फिर वीरेंद्र सहवाग ने जमकर लिए मजे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
virender sehwag

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो किसी ना किसी वजह से फैंस के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उन्होंने पाकिस्तान के एक टीवी होस्ट की सोशल मीडिया पर फजीहत कर दी है। दरअसल, हाल ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था.

जिसकी तारीफ में पाकिस्तानी टीवी होस्ट ने अरशद नदीम की तुलना नीरज चोपड़ा से करने के बजाय पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से कर डाली. उसके बाद भला वीरू कहा चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी पाकिस्तानी टीवी होस्ट को ट्वीट करते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद सहवाग का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

Virender Sehwag ने पाकिस्तानी टीवी होस्ट को किया ट्रोल

Zaid hamid Zaid hamid

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हमेशा हमेशा तुलना की जाती है. चाहें वो क्रिकेट के अलावा कोई भी खेल क्यों ना हो. कुछ ऐसा ही नजारा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देखने को मिला. हालांकि गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा इस साल अपनी इंजरी के चलते राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले सकें.

इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो में आसानी गोल्ड मेडल जीता था. उनके इस जीत के पाकिस्तानी फूले नहीं समा पा रहे हैं. वहीं अरशद नदीम की इस जीत के बाद पाकिस्तानी टीवी होस्ट ज़ैद हामिद ने उनकी तुलना आशीष नेहरा करते हुए ट्वीट में लिखा,

"जो इस जीत को और भी मधुर बनाती है वह यह है कि इस पाकिस्तानी एथलीट ने भारतीय भाला फेंक के हीरो आशीष नेहरा को तबाह कर दिया है...पिछले मुकाबले में आशीष ने अरशद नदीम को हराया था...कितना प्यारा बदला लिया."

इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी टीवी होस्ट ज़ैद हामिद को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. इस संदर्भ में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट करते हुए लिखा "चाचा, आशीष नेहरा अभी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव की तैयारी कर रहे हैं."

कॉमनवेल्थ गेम्स पाकिस्तान का ऐसा रहा प्रदर्शन

Commonwealth Games 2022

बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का समापन हो चुका है. विश्व की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इस सीजन पिछले 11 दिनों में करीब पांच हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें कई खिलाड़ियों के हाथ गोल्ड लगा तो कई खिलाड़ियों को हार के साथ संतुष्ट होना पड़ा.

वहीं इस साल पाकिस्तान का कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई खास नहीं रहा. उन्होनें दो स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते और वह मेडल टैली में वह 18वें स्थान पर रहा.

Virender Sehwag Commonwealth Games 2022