VIDEO: वीरेंद्र सहवाग ने दी सर के बल खड़े होकर सचिन तेंदुलकर को दी जन्मदिन की शुभकामनाए, पोस्ट शेयर कर कही खास बात

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sachin Tendulkar Birthday: वीरेंद्र सहवाग ने सर के बल खड़े होकर दी सचिन तेंदुलकर को शुभकामनाए, पोस्ट शेयर कर कहीं ये बात

Sachin Tendulkar Birthday: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन के लिए सचिन तेंदुलकर अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ गोवा में पार्टी करेंगे, जिसके लिए वो पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ गोवा में पहुंचे चुके हैं। सचिन तेंदुलकर को इस खास दिन पर क्रिकेटर्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में लंबे समय तक उनके साथ ओपनिंग करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने सचिन को विश किया हैं। लेकिन वीरू के ये अंदाज सबसे अलग और अनोखे है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Virender Sehwag ने सिर बल खड़े होक किया सचिन को विश

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर को उनके 50वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक शानदार पोस्ट लिखा है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में सहवाग सिर के बल खड़े हैं। वीडियो शेयर करते हुए वीरू ने कैप्शन में लिखा, 'आपने मैदान पर मुझे जो कहा, मैंने उसका उल्टा किया, इसलिए आज आपके आइकॉनिक 50वें जन्मदिन पर मुझे आपको शीर्षासन करके विश करना ही था। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सचिन पाजी, आप जियो हजारों साल, साल के दिन हों एक करोड़।” वीरू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स को वीरेंद्र सहवाग का ये अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है।

देखिए कैसे Virender Sehwag ने Sachin Tendulkar को बर्थडे विश किया

Sachin Tendulkar के कई रिकॉर्ड तोड़ पाना बेहद मुश्किल

publive-image

इसके अलावा बात करें सचिन तेंदुलकर की तो सचिन ने भले ही 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन सचिन आज भी कई भारतीय प्रशंसकों के दिलों में जिंदा हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं। सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल है। साल 1973 में 24 अप्रैल को मुंबई में पैदा हुए सचिन तेंदुलकर को भी नहीं पता होगा कि शायद एक दिन वो क्रिकेट के ऐसे शहंशाह बनेंगे कि लोग उन्हें क्रिकेट का भगवान मानने लग जाएंगे।

Virender Sehwag sachin tendulkar video viral