Virender Sehwag: आईपीएल 2024 अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन मार्च के अंत में शुरू हो सकता है. इस सीजन के शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देखने को मिलने वाली है. पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. जो लोग सहवाग को मिस करेंगे वो एक बार फिर मैदान में धमाल मचाते नजर आएंगे. इस नाटक में वह नेतृत्व की भूमिका में नजर आएंगे.
Virender Sehwag मुंबई की कप्तानी करेंगे
बता दें कि सहवाग ने आईपीएल में 104 मैचों में 27.56 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2728 रन बनाए हैं. लेकिन वह आईपीएल में नहीं बल्कि इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आएंगे. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) इस लीग के पहले सीजन में मुंबई चैंपियन की कप्तानी करते नजर आएंगे. इस लीग के सभी मैच 23 फरवरी से 3 मार्च तक देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. मैदान में वापसी पर खुद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने पुष्टि कि है.
ये भी पढ़ें: 9 साल बाद चयनकर्ताओं को आई संजू सैमसन की याद, आखिरी 3 टेस्ट में अचानक दिया मौका, इस पर्ची को करेंगे रिप्लेस
लीग की शुरुआत से पहले पूर्व खिलाड़ी का बयान
लीग की शुरुआत से पहले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, 'मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। मैं मुंबई चैंपियंस के लिए खेलूंगा. आइए और मुंबई चैंपियंस का समर्थन करें और देहरादून में हम सभी से मिलें. '
Six Captains, One Trophy: The battle for IVPL supremacy begins! 🏆@virendersehwag @ImRaina @hershybru @henrygayle @iamyusufpathan @sreesanth36 #bvci #ivpl #t20 #cricket #goat #100Sports pic.twitter.com/vszAyfjdx1
— Indian Veteran Premier League (@ivplt20) February 6, 2024
Embarking on the Train The Veteran Express, our players are geared up for a thrilling journey to the Indian Veteran Premier League at Dehradun.@hershybru @iamyusufpathan @sreesanth36 @ImRaina @virendersehwag @henrygayle @KentROSystems #virendersehwag #sureshraina #ivpl pic.twitter.com/PMULbom8qA
— Indian Veteran Premier League (@ivplt20) February 6, 2024
लीग में रिटायर स्टार खिलाड़ी खेलेंगे
आपको बता दें कि इस लीग में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के अलावा मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, क्रिस गेल, यूसुफ पठान और प्रवीण कुमार जैसे खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे. इस लीग में मुंबई के अलावा और भी कई टीमें खेलती नजर आएंगी. इनमें मुंबई के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स की टीमें शामिल हैं. प्रत्येक टीम में दुनिया भर से 4-5 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार खिलाड़ी शामिल होंगे. बता दें कि ये इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) 23 फ़रवरी से 3 मार्च के बीच होने वाली है.
ये भी पढ़ें: शिखर धवन पर मेहरबान हुए चयनकर्ता, आखिरी 3 टेस्ट में दिया मौका, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस