न पंत, न सैमसन, न केएल राहुल, इस खिलाड़ी को T20 WC 2024 में विकेटकीपर के तौर पर देखना चाहते हैं वीरेंद्र सहवाग

Published - 25 Apr 2024, 02:38 PM

Virender Sehwag , MS Dhoni, T20 WC 2024

Virender Sehwag: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, इसे लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. खासकर विकेटकीपर को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है. क्योंकि इस रोल के लिए 5 खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा है. इनमें संजू सैमसन, केएल राहुल, इशान किशन, जितेश शर्मा और ऋषभ पंत का नाम शामिल है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इन सभी खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ी को विकेटकीपर के तोर पर देखना चाहते है, जिसे वह मेगा इवेंट में टीम इंडिया के लिए विकेट के पीछे देखना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन सा प्लायर

इस खिलाड़ी को विकेटकीपिंग करते देखना चाहते हैं Virender Sehwag

  • दरअसल, आईपीएल के मौजूदा सीजन में महेंद्र सिंह धोनी अपनी हमेशा की तरह शानदार विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • जिस तरह से वह कुछ मैचों में आखिरी ओवरों और आखिरी कुछ गेंदों पर चौके-छक्के लगा रहे हैं,
  • उसे देखकर कहा जा सकता है कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के गेंदबाजों का धोनी के सामने कोई मुकाबला नहीं है
  • धोनी ने बैंगलोर और गुजरात के खिलाफ पहले दो मैचों में बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन उसके बाद उन्होंने सभी मैचों में बल्लेबाजी की और शानदार प्रदर्शन किया
  • इस प्रदर्शन के बाद कई फैंस का कहना है कि माही को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का विकेटकीपर होना चाहिए. इनमें पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर

सहवाग ने कहा कि माही को मौका मिलना चाहिए

  • वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में धोनी को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलनी चाहिए.
  • सहवाग का कहना है कि माही इस आईपीएल सीजन में 250 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं और अब तक उन्हें कोई आउट नहीं कर पाया है. दूसरी बात ये कि वर्ल्ड कप में उनसे बेहतर विकेटकीपर कौन हो सकता है
    ,

धोनी को मैच में सिर्फ बैटिंग करनी चाहिए

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आगे कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप में हमारा शेड्यूल क्या है, जिसमें हम खेलेंगे. पहले राउंड में हम कितनी अच्छी टीमों से खेलेंगे? हमें पहले राउंड में बैटिंग नहीं करनी है. हमें सिर्फ कीपिंग करने के लिए, जो है तो धोनी भी तीन टीमों के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं, मैं पाकिस्तान को आखिरी में नहीं मान रहा हूं कि तीन ओवर में बल्लेबाजी करनी है तो उनसे बेहतर कौन है?

35 गेंदों में 91 रन बनाए

  • आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से पहले रोहित शर्मा ने थोड़े मजाकिया अंदाज में कहा था कि, 'धोनी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मनाना मुश्किल होगा.
  • उन्होंने ये बयान एडम गिलक्रिस्ट के प्रसारण में दिया. गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में एमएस धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन और अव्वल दर्जे का रहा है. छह मैचों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 37, 1, 1, 20, 28* और 4* रन बनाए
  • इस बार माही ने 35 गेंदों में कुल 91 रन बनाए और नाबाद रहे. उन्होंने छह पारियों में आठ छक्के और आठ चौके लगाए हैं

ये भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा, 1 करोड़ से ज्यादा मिलेगी सैलरी! सामने आई वजह

Tagged:

MS Dhoni Virender Sehwag T20 WC 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर