IPL 2022: 'ये वो विराट कोहली नहीं जिसे हम जानते हैं' दिग्गज के खराब फॉर्म पर भड़के वीरेंद्र सहवाग ने दिया ऐसा बयान

Published - 28 May 2022, 12:23 PM

IPL

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने विराट कोहली के फ्लॉप शो पर बड़ा रिएक्शन दिया है. आईपीएल के 15वें सीजन में विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. अगर गुजरात के खिलाफ 73 रनों की पारी साइड कर दी जाए तो, वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. उनके प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हैं. वहीं अब दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी खराब फॉर्म को लेकर टिप्पणियां करना शुरू कर दिया है.

विराट के खराब प्रदर्शन पर Virender Sehwag ने कही ये बात

IPL 2022
Virender Sehwag reaction on Virat kohli

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले ढाई साल से खराब फॉर्म से परेशान हैं. वह पिछले ढाई साल से शतक नहीं लगा सके हैं. जिसकी वजह से उनका आत्मविश्वास गिरता चला जा रहा है. उनके खराब फॉर्म का असर आईपीएल 2022 में भी देखने को मिला. वहीं वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने विराट कोहली के फ्लॉप शो पर बड़ा रिएक्शन दिया है. सहवाग ने क्रिकबज से इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,

‘विराट कोहली इस सीजन में अलग-अलग तरीके से आउट हुए हैं. ऐसा तब होता है जब बल्लेबाज खराब फॉर्म से गुजर रहा होता है. यह वह विराट कोहली नहीं है जिसे हम जानते हैं. इस सीजन में दूसरा ही विराट खेल रहा है इस सीजन में विराट ने इतनी गलतियां कीं, जितनी उसने अपने पूरे करियर में नहीं की’ जब रन नहीं बनते तो ऐसा होता है. आप रन बनाने के कई तरीके तलाशने लगते हो और उस चक्कर में विकेट गंवा देते हो. ऐसा ही कुछ कोहली के साथ भी हुआ.’

राजस्थान के खिलाफ भी नहीं विराट का बल्ला

Shoaib Akhtar On Virat Kohli Latest Statement
Virat Kohli

आरसीबी के आईपीएल 2022 का सफर क्वालीफायर-2 में मिली हार के साथ समाप्त हो गया है. राजस्थान ने इस मुकाबले में बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. जिसके चलते उन्हें राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस बात को कप्तान फाफ ने कबूल किया. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म पूरे सीजन मे चिंता का सबब बनी रही.

वह राजस्थान के खिलाफ भी 7 रन बनाकर टीम को मुसीबत में डाल कर चले गए. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में में 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. अधिकांश मैचों में उन्होंने पारी का आगाज किया. इस दौरान वह 3 बार गोल्डन डक का शिकार भी हुए. विराट की खराब फॉर्म पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी चिंता जाहिर की है.

Tagged:

IPL 2022 Virat Kohli Latest News Virender Sehwag latest statement Virat Kohli News
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर