सहवाग ने वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की कगार पर पहुंची पाकिस्तान टीम का उड़ाया जमकर मज़ाक, देखकर पड़ोसियों का खौल जाएगा खून

author-image
Nishant Kumar
New Update
virender sehwag trolls pakistan after new zealand beat sri lanka

Virender Sehwag: विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड ने एक महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका को हरा दिया. करो या मरो के इस मैच में कीवी टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार बन गई है. वहीं पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी चकनाचूर कर दिया है. इस पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है. जिसे देख पड़ोसियों के बीच खलबली मचना तय है.

Virender Sehwag ने पाकिस्तान टीम के लिए मजे

publive-image Virender Sehwag

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान टीम दुआ कर रही थी कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा दे, जो नहीं हो सका. अब न्यूजीलैंड की जीत के बाद उसके 9 मैचों में 10 अंक हो गए हैं. अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान को एक-एक मैच खेलना है. भले ही दोनों टीमें अपने-अपने मैचों में इंग्लैंड और अफगानिस्तान को हरा दें, लेकिन हर एक के नौ मैचों में 10 अंक होंगे. लेकिन, न्यूजीलैंड के पास सबसे अच्छा नेट रन रेट है.

ऐसे में पाकिस्तान को इंग्लैंड को 287 रनों से हराना होगा और अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका को 438 रनों से हराना होगा, जो असंभव है. इस वजह से ये दोनों अनाधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में जब पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हुआ तो पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) कहां मजे लेने से चूकने वाले थे. उन्होंने एक ऐसा पोस्ट कर दिया जो पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़कने का काम कर सकता है.

पाकिस्तान जिंदाभाग- वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

न्यूजीलैंड की जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पाकिस्तान को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, "पाकिस्तान के बारे में खास बात ये है कि पाकिस्तान जिस टीम को सपोर्ट करता है, वो टीम पाकिस्तान की तरह खेलने लगती है. सॉरी श्रीलंका अलविदा.. अलविदा पाकिस्तान."

इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में पाकिस्तान की सुरक्षित घर वापसी की भी कामना की. उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ''पाकिस्तान जिंदाभाग ! सुरक्षित रूप से घर वापस लौटें.''

भारत से हार के बाद पाकिस्तान की हालत हुई खराब

आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग(Virender Sehwag) अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा अगर पाकिस्तान टीम की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2023 वर्ल्ड कप में जोरदार शुरुआत की थी. टीम ने नीदरलैंड और श्रीलंका को लगातार हराया था, लेकिन भारत के खिलाफ हार के बाद जो सिलसिला शुरू हुआ वह रुका नहीं.

इसके बाद पाकिस्तान को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हालाँकि पाकिस्तान ने अपने आखिरी दो मैच जीतकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा, लेकिन न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर जीत ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया .

ये भी पढ़ें :अजिंक्य रहाणे बने कप्तान, तो पुजारा-मयंक की हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Virender Sehwag Pakistan Cricket Team PAKISTAN TEAM World Cup 2023 NZ vs SL