वीरेंद्र सहवाग: लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार यानी 1 मई को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच काफी झगड़ा हुआ। मैदान पर पहले विराट और नवीन-उल-हक आपस में भिड़ गए, जिसके बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर की भी कोहली से तीखी बेहस होती दिखी। करीब 48 घंटे बाद भी यह मामला सुर्खियों में है। इस घटना पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए बड़ा बयान दिया है। आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या हैं...
वीरेंद्र सहवाग ने कोहली और गंभीर को आइकॉन बताया
वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद पर नाराजगी जताई है। पूर्व दिग्गज का कहना है कि उन्हें कोहली और गंभीर जैसे खिलाड़ियों से काफी बेहतर व्यवहार की उम्मीद है। सहवाग ने दोनों को भारतीय क्रिकेट में उनके कद की याद दिलाई और कहा कि दोनों को अपना ख्याल बेहतर तरीके से रखना चाहिए। सहवाग ने कोहली और गंभीर को आइकॉन बताया। सहवाग ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा, 'वह टीवी पर जो कुछ भी करते हैं उसका असर लाखों प्रशंसकों पर पड़ता है।'
साथ ही सहवाग ने कहा, "मैच खत्म होने के बाद मैंने टीवी बंद कर दिया। मैच के बाद क्या हुआ मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता था। जब मैं अगले दिन उठा तो मैंने सोशल मीडिया पर काफी अफरा-तफरी देखी। जो हुआ वो सही था " नहीं। हारने वाले को चुपचाप चले जाना चाहिए और जीतने वाली टीम को जश्न मनाना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे से कुछ भी कहने की क्या जरूरत थी। मैं हमेशा एक बात कहता हूं, ये लोग देश के आइकॉन हैं। वह जो कुछ भी करते हैं या कहते हैं, लाखों बच्चे उनका अनुसरण करते हैं और सोच सकते हैं कि 'अगर मेरे आइकन ने ऐसा किया, तो मैं भी करूंगा'। इसलिए अगर वे इन बातों को ध्यान में रखेंगे तो ऐसी घटनाओं पर काबू पा सकेंगे '
BCCI को कड़ी कार्रवाई करने का सुझाव दिया
इस घटना के बाद, हालांकि बीसीसीआई ने गंभीर और कोहली दोनों पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया, सहवाग ने bcci को और अधिक कड़ी कार्रवाई का सुझाव दिया। पूर्व भारतीय बल्लेबाज का मानना है कि अगर बोर्ड हद पार करने वाले खिलाड़ियों को निलंबित करना शुरू कर दे तो इस तरह की घटनाओं में काफी कमी आएगी। आईपीएल में भी इससे पहले कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कीरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क, अंपायर के फैसले का विरोध करते हुए महेंद्र सिंह धोनी का मैदान पर आना, ऋषभ पंत का ऐसा करना, हरभजन और श्रीसंत का थप्पड़ मारना और ऐसी ही कई घटनाएं। सहवाग का मानना है कि कड़ी कार्रवाई से ऐसी घटनाएं कम हो सकती हैं।
मेरे बच्चे लीप रीड कर सकते हैं- वीरेंद्र सहवाग
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अगर बीसीसीआई प्रतिबंधित करने का फैसला करता है, तो शायद ऐसी घटनाएं शायद कम होंगी या बिल्कुल नहीं होंगी। ऐसी घटनाएं अतीत में भी कई बार हुई हैं, आप ड्रेसिंग रूम में आप जो भी करना चाहते हैं, एक नियंत्रित वातावरण में करें। जब आप मैदान पर होते हैं तो ऐसी घटनाएं अच्छी नहीं लगतीं। मेरे अपने बच्चे लिप-रीड कर सकते हैं और वे अच्छी तरह समझते हैं कि बेन स्टोक्स (प्रसिद्ध हिंदी गाली के संदर्भ में बेन स्टोक्स का नाम लिया जाता हैं)। तो उस समय मुझे बुरा लगता है। तो अगर आप इस तरह की बातें कर रहे हैं, अगर मेरे बच्चे समझ सकते हैं तो दूसरे भी समझ सकते हैं और कल वे कहेंगे कि अगर आप (कोहली और गंभीर) ऐसा कह सकते हैं तो मैं भी कह सकता हूं। "
आपको बता दें कि सहवाग और गंभीर की जोड़ी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल सलामी जोड़ी रही। इसके साथ ही सहवाग ने विराट कोहली के साथ पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला।
यह भी पढ़ें: कप्तान बनते ही Krunal Pandya ने इस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर, निभाई पुरानी दुश्मनी