'ऐसे खिलाड़ियों को कुछ नहीं समझता..', वीरेंद्र सहवाग के सिर चढ़कर बोला घमंड, गेंदबाजों के खिलाफ दे डाला विवादित बयान

Published - 14 Apr 2024, 06:53 AM

virender-sehwag-said-that-off-spinners-are-not-considered-bowlers
  • वीरेंद्र सहवाग (Virender Sahwag) दुनिया के ऐसे बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने कभी किसी गेंदबाज के सामने बिना डरे हथियार नहीं डाले. बल्कि सहवाग ने कठिन से कठिन गेंदबाज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है.
  • इस दौरान वह तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर गेंदबाजी का भी शिकार हुए हैं. मगर सहवाग स्पिनर्स गेंदबाजों को कोई महत्व नहीं देते हैं. स्पोर्ट्स टाइगर की रिपोर्ट के अनुसार के मुताबिक सहवाग ने खुद अपने बयान में कहा है कि, ''वह ऑफ स्पिनरों को गेंदबाज नहीं मानते हैं''.

ऑफ स्पिनर मुरलीधरन-कुंबले ने गाड़े कामयाबी के झंडे

  • पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग Virender Sehwag) ने कमेंट्री के दौरान ऑफ स्पिनर्स गेंदबाजों के खिलाफ अपने विचार साझा किए. वीरू के अनुसार वह ऑफ स्पिनरों को गेंदबाज नहीं मानते हैं.
  • लेकिन, उन्हें एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी होने के नाते ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. बता दें कि दुनिया ऑफ स्पिनर्स की कैटेगरी में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में मुथैया मुरलीधरन का नाम टॉप पर आता है.
  • जिन्होंने 800 विकेट चटकाए हैं. वहीं अनिल कुंबले ने भी 619 विकेट लिए हैं. क्या सहवाग इन सफल गेंदबाजों को ऑफ स्पिनर्स नहीं मानेंगे?

फैंस ने सहवाग की राय पर जाहिर किया दुख

फैंस ने सहवाग के बयान से नाखुश नजर आए. क्योंकि सहवाग खुद मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए ऑफ स्पिनर गेंदबाजों का शिकार हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'मुथैया मुरलीधरन के सामने आपको क्या हो जाता था.' वहीं दूसरे यूजर ने सहवाग को याद दिलाते हुए लिखा, ''उन्हें खुद स्पिनरों ने 30 बार आउट किया.''

यह भी पढ़े: पंजाब किंग्स को रातों-रात मिला नया कप्तान, इतने हफ्ते के लिए IPL 2024 से बाहर हुए शिखर धवन! सामने आई वजह

यह भी पढ़े: VIDEO: जीत के बाद झूम उठा राजस्थान रॉयल्स का डगआउट, तो सैम करन के निकले आंसू, RR ने ऐसे मनाया जश्न

Tagged:

Virender Sehwag team india indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.