''उसने अहम किरदार निभाया'', सहवाग ने सरफराज-जायसवाल नहीं बल्कि इस प्लेयर के किए गुणगान, तारीफ में कही दिलचस्प बात

Published - 26 Feb 2024, 06:45 AM

Virender Sehwag ने सरफराज-जायसवाल नहीं बल्कि इस प्लेयर के किए गुणगान, तारिफ में कही दिलचस्प बात

Virender Sehwag: विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके. केएल राहुल भी इंजरी की वजह से एक टेस्ट मैच ही खेल सके. जबकि शानदार लय में चल रहे जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया.

इन सब के बावजूद रोहित शर्मा यंग टीम के साथ रांची के मैदान पर उतरे. चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को 145 रनों पर ही रोक दिया. जिसकी वजह से टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी अपने आप को रोक नहीं सकें. उन्होंने एक्स पर सरफराज-जायसवाल नहीं बल्कि इस प्लेयर की जमकर तारीफ.

Virender Sehwag ने इस प्लेयर की जमकर तारीफ

Virender Sehwag

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वीरू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके मजेदार ट्वीट (अब एक्स) देखने को मिल रहते हैं. वीरू ने रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव की तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर लिखा,

''जब प्रचार की बात आती है तो सबसे कम प्रचारित लोगों में से एक हैं कुलदीप यादव. कई वर्षों तक असाधारण रहा, लेकिन उसके लिए बड़ी चीज़ यह है किउसका प्रचार करने के लिए कभी कोई ऑनलाइन प्रशंसक क्लब या लोग नहीं मिले. उसे जितना श्रेय और प्रचार मिला चाहिए था नहीं मिला. वह श्रेय का हकदार है.''

कुलदीप यादव ने दूसरी पारी में झटके 4 विकेट

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए मुकाबले में चाइमैन कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी फिरकी के जादू से इंग्लिश बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. यादव ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. जिसकी वजह से इंग्लैड की टीम 145 रनों पर सिमेट गई. जबकि विशाखापट्टनम में कुलदीप ने दोनों पारियो में (3/71 & 1/60 4) विकेट लिए. वहीं राजकोट में 4 विकेट (2/77 & 2/19) अपने नाम करने में सफल रहें.

यह भी पढ़े: बेटे की शादी में खिलाड़ियों का लगेगा मेला, रोहित शर्मा-धोनी से लेकर इन बड़े क्रिकेट स्टार्स को नीता अंबानी ने किया इनवाइट

Tagged:

Virender Sehwag Ind vs Eng kuldeep yadav
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर