मयंक यादव को टी20 कप 2024 में ले जाना चाहिए या नहीं? वीरेंद्र सहवाग ने दिया जवाब

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virender Sehwag , Mayank Yadav , T20 World Cup 2024 , team India

Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जाइंट्स के युवा तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. 21 साल के इस गेंदबाज ने अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं. लेकिन महज 2 मैचों में ही ये खिलाड़ी छा गया है. आपको बता दें कि लखनऊ का यह गेंदबाज 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तान से गेंद फेंक सकता है.

उनकी खासियत न सिर्फ तेज गति से गेंदबाजी करना है बल्कि सही लाइन लेंथ पर गेंद डालना है. यही वजह है कि आईपीएल 2024 में मयंक बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन चुके हैं. अब उनका प्रदर्शन देख उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह देने की मांग उठ रही है. लेकिन क्या उन्हें टीम में मौका मिलना चाहिए या नहीं? इस पर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय साझा की है.

Mayank Yadav को लेकर वीरेंद्र सहवाग तोड़ी चुप्पी

  • सुर्खियों में बने मयंक यादव को लेकर चर्चाओं जोरो शोरो पर है. इसकी वजह 2 जून से शुरू होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी है. जिस पर अब वीरेंद्र सहवाग ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस युवा गेंदबाज को टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए या नहीं.
  • वीरू का मानना है कि अगर मयंक फिट रहे तो उन्हें वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह जरूर मौका देना चाहिए.
  • क्रिकबज से बात करते हुए पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "मयंक यादव (Mayank Yadav) ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. उन्होंने मैक्सवेल और ग्रीन को परेशान किया जो तेज गेंदबाज को बढ़िया से खेलते हैं. लेकिन मयंक ने उन्हें मौका नहीं दिया. ग्रीन को आउट करने वाली गेंद शानदार थी. गेंद स्टंप के ऊपरी हिस्से पर लगी. आप टीम में ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो बल्लेबाजों को परेशान कर सके. मयंक विश्व कप में जगह के हकदार हैं लेकिन तभी जब वह फिट रहेंगे."

मयंक और उमरान में यही है अंतर- वीरेंद्र सहवाग

  • वीरेंद्र सहवाग यहीं चुप नहीं हुए. उन्होंने आगे उमरान मलिक और इस युवा गेंदबाजी की भी तुलना की. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा,

"मयंक और उमरान के बीच अंतर यह है कि उनकी लाइन अच्छी है. उमरान तेज़ गेंदबाज हैं लेकिन वह अपनी लाइन और लेंथ में सुधार नहीं कर सके. वह जानता है कि उसके पास गति है लेकिन अगर वह गलत लाइन पर गेंदबाजी करेगा तो उसे बाउंड्री मिलेगी. लेकिन मयंक यादव (Mayank Yadav) के पास लाइन और लेंथ के साथ गति है, इसलिए मुझे लगता है कि अगर वह फिट रहे तो उन्हें आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहिए."

Mayank Yadav ने लगातार 2 मैच में जीता मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड

  • गौरतलब हो कि मयंक यादव (Mayank Yadav) ने डेब्यू मैच में 155.8 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.
  • दूसरे मैच में उन्होंने 157 किमी/घंटा की रफ्तार से भी गेंदबाजी की थी. इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ दो मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने अपनी रफ्तार और बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया.
  • पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे. दूसरे मैच में गति के साथ-साथ प्रदर्शन में भी सुधार हुआ.
  • 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. उन्होंने आईपीएल में दो मैच खेले और दोनों मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता.

ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा की टी20 वर्ल्ड कप से हुई छुट्टी, इस स्पिन ऑलराउंडर ने बनाई जगह, मौका देने मजबूर हुए रोहित-द्रविड़!

Virender Sehwag team india T20 World Cup 2024 Mayank Yadav