"संजू सैमसन से बेहतर है केएल राहुल", वीरेंद्र सहवाग ने संजू सैमसन की कर डाली बेइज्जती, बताया केएल राहुल से भी खराब बल्लेबाज

Published - 20 Apr 2023, 05:25 AM

Virender Sehwag ने संजू सैमसन की कर डाली बेइज्जती, बताया केएल राहुल से भी खराब बल्लेबाज

बीती रात यानि 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच खेला गया. लखनऊ ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में मात दी और 10 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. इस जीत के साथ लखनऊ अंक तालिका में 2 अंक के साथ नंबर दो पर बनी हुई है वहीं हार के बाद भी राजस्थान अंक तालिका में टॉप पर है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन की आपस में तुलना की है और चौकाने वाला बयान दिया है.

केएल राहुल को बताया बेहतर

दरअसल एक बात-चीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)ने केएल राहुल और संजू सैमसन की तुलना करते नज़र आए. इस दौरान उन्होंने कहा

"केएल राहुल संजू सैमसन से कई मायनों में बेहतर हैं. राहुल ने भारत की ओर से खेलते हुए कई टेस्ट मैच खेले है इसके अलावा वह विदेश की सरजमीं पर शतक भी जड़ चुके है. उन्होंने वनडे में ओपनिंग और मीडिल ऑर्डर में भी दमदार प्रदर्शन किया है. राहुल ने टेस्ट और वनडे के अलावा टी-20 में भी रन बनाए हैं".

फॉर्म में लौट चुके हैं राहुल-सहवाग

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से केएल रैहुल का बल्ला फ्लॉप साबित हो रहा था लेकिन आईपीएल 2023 में उनका फॉर्म वापिस आ चुका है. केएल राहुल की फॉर्म वापसी पर सहवाग ने कहा

"केएल राहुल अब फॉर्म में लौट चुके हैं. उन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया. भले ही राहुल तेज़ स्ट्राइक रेट के साथ नहीं खेल रहे है लेकिन रन बनाना फॉर्म में लौटने का संकेत है. केएल थोड़े समय तक पिच पर वख्त गुज़ारेंगे तो उनके लिए बेहतर होगा".

राहुल ने खेली ज़िम्मेदारी पारी

गौरतलब है कि बीती रात खेले गए मुकाबले में केएल राहुल और काइल मेयर्स ने शानदार पारी खेली. राहुल ने इस मैच में 32 गेंद में 39 रन बनाए. राहुल की पारी थोड़ी धीमी रही लेकिन विकेट के हिसाब से उन्होंने शानादार बल्लेबाज़ी की. राहुल की पारी में 1 छक्का और 4 चौके शामिल हैं. वहीं काइल मेयर्स ने भी 51 रन की पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े. दोनों की पारी की बदौलत लखनऊ ने 10 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बीच बोर्ड ने किया WTC फाइनल के लिए टीम का ऐलान, लीग में धमाल मचा रहे इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Tagged:

IPL 2023 Virender Sehwag