वीरेंद्र सहवाग के बेटों ने खाई हार्दिक पांड्या का करियर खत्म करने की कसम, खुद भारतीय ओपनर ने बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Hardik Panyda and Virender Sehwag With his Sons

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ में शुमार वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारत के लिए अहम योगदान निभाया है और कई महत्वपूर्ण पारियों से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि अब वीरेंद्र सहवाग  (Virender Sehwag)की तरह उनके दोनों बेटे भी क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं. उनके दोनों बेटे ऑलराउंडर बनना चाहते हैं. हालांकि उनके दोनों बेटे ऑलराउंडर अपने शौक की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से बनना चाहते हैं जिसका खुलासा खुद उनके पिता ने किया है.

इस वजह से बनना चाहते हैं ऑलराउंडर

Virender Sehwag

दरअसल वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अमर उजाला को इंटरव्यू देते हुए अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा की इस दौरान उन्होंने अपने बेटों को लेकर भी बातें की उन्होंने कहा.

"मैं बच्चों से कहता हूं कि ऐसा समय ना आए कि आपके बाप को सिफारिश करनी पड़े. आप ऐसा प्रदर्शन करो की सभी लोग बोलें के आपके बेटा अच्छा प्रदर्शन करता है. मेरे दो बेटे हैं. और दोनों ऑलराउंडर बनना चाहते हैं".

हालांकि इस दौरान सहवाग ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि आईपीएल में ऑलराउंडर महंगे बिकते हैं इसलिए यह दोनों ऑलराउंडर बनना चाहते हैं.

मैंने बसों में धक्के खाए- Virender Sehwag

Virender Sehwag भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने बात-चीत के दौरान अपनी क्रिकेट जर्नी पर भी चर्चा की इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को भी याद किया और कहा

"मैंने अभ्यास कम किया. मैंने बसों में धक्के ज्यादा खाए हैं. मैं बस से ढाई घंटे सफर करता था और मुझे 12 मिनट की बैटिंग मिलती थी. मैं दूसरे से ज्यादा मैदान पर मेहनत करता था. जिस दिन आपका दिन हो उस दिन आपको आउट नहीं होना है. मैं जब चेन्नई में मैच खेल रहा था तो उस दिन मैंने कहा कि आज तो दक्षिण अफ्रीका की टीम गई और मैंने 309 रन बनाए थे".

शानदार करियर के मालिक है वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwagभारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में 104 टेस्ट मुकाबले में 49.34 की औसत के साथ 8586 रन बनाए हैं. उन्होंने कुल 23 शतक को अपने नाम किया है. वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 251 मैच खेलते हुए 35.06 की औसत के साथ 8273 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 15 शतक को अपने नाम किया है. वहीं 19 टी-20 में उन्होंने 21.89 की औसत के साथ 394 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Virender Sehwag hardik pandya