Virender Sehwag: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर अपने बेबाकपन के लिए जाने जाते हैं. सहवाग आए दिन किसी ना किसी खिलाड़ी के उपर अपनी मज़ेदार टिपण्णी करते हुए नज़र आते हैं. जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसे में अब मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद सहवाग (Virender Sehwag) ने एक ट्वीट शेयर किया. जोकि रोहित शर्मा के फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इस दिग्गज को जमकर ट्रोल किया.
Virender Sehwag को किया ट्रोल
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 का 14वां लीग स्टेज मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. जिसमें पैट कमिंस की 15 गेंदों पर 56 रन की तूफानी पारी ने केकेआर को 16 ओवर में ही मुकाबला जितवा दिया. एमआई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता को 162 रन का लक्ष्य दिया था. इसी के साथ पूर्व आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा,
"मुंह से निवाला छीन लिया, सॉरी वड़ा पाव छीन लिया पैट कमिंस, क्लीन हिटिंग के सबसे विस्फोटक प्रदर्शनों में से एक 15 गेंदों में 56 रन। जीरा बाटी #MIvKKR "
यह ट्वीट देख भारतीय टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के फैंस नाराज़ हो गए. उन्हें लगा कि यहां वड़ा पाव का मतलब हिटमैन से है. ऐसे में फैंस ने वीरेंदर सहवाग को जमकर ट्रोल करने के साथ-साथ उनकी आलोचना भी की. कई फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी और सहवाग को खरी खोटी सुनाई.
सहवाग ने की फैंस की गलतफहमी दूर
The Vada Pav reference is for Mumbai, a city which thrives on Vada Pav. Rohit fans thanda lo , I am a bigger fan of his batting much more than most of you guys.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 6, 2022
वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने जब देखा कि फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं और मामला धीरे-धीरे गंभीर होता जा रहा है. तो उन्होंने ट्विटर पर एक और ट्वीट किया, और सबको बताया कि असल में उनका वड़ा पाव से क्या मतलब था. वीरेंदर सहवाग ने दोबारा ट्वीट करते हुए लिखा,
"वड़ा पाव का संदर्भ मुंबई के लिए है, एक शहर जो वड़ा पाव को काफी पसंद करता है. रोहित के फैंस ठंडा लो, मैं आप लोगों में से ज्यादातर की तुलना में उनकी बल्लेबाजी का बहुत बड़ा फैन हूं."
इसके अलावा आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की बात करें, तो मुंबई को इस सीज़न आईपीएल में अब तक खेले गए अपने तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जिसकी वजह से एमआई पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है. वहीं केकेआर 4 में से 3 मुकाबले जीतकर पहले पायदान पर बनी हुई है.