Virender Sehwag ने अजीत अगरकर की लगाई क्लास, 488 रन बनाने वाले खिलाड़ी को मौका नहीं देने पर सुनाई खरी-खोटी
Published - 26 May 2025, 05:12 PM

Table of Contents
Virender Sehwag : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो चुका है। 8 साल बाद करुण नायर की वापसी के बाद शुभमन गिल टीम की कमान संभाल रहे हैं। साई सुदर्शन और कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।
हालांकि, अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में एक खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ। इसे लेकर कई फैंस नाराज हैं और अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति पर सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में वीरेंद्र सहवाग ने भी इस पर सवाल उठाए।
Virender Sehwag ने बीसीसीआई पर उठाए सवाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे से बाहर रखने पर बीसीसीआई पर सवाल उठाए। उन्होंने क्रिकबज पर अय्यर की टेस्ट टीम में अनुपस्थिति पर चर्चा करते हुए कहा, "बेशक, उन्हें उनकी कप्तानी के लिए ज्यादा श्रेय नहीं मिलता है।
मनोज (तिवारी) ने कहा कि ऋषभ पंत को कप्तानी इसलिए नहीं मिली क्योंकि उनका आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन अय्यर का सीजन अच्छा रहा है, वह कप्तान भी हैं। वह टेस्ट क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते? वह निश्चित रूप से तीनों प्रारूपों में खेल सकते हैं।"
श्रेयस अय्यर के चयन पर सहवाग ने क्या कहा?
श्रेयस अय्यर आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने इस सीज़न में खेले गए 13 मैचों में 488 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है, यह भी उनके नेतृत्व में ही हुआ। सहवाग चाहते थे कि अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना जाए।
सहवाग (Virender Sehwag)ने कहा, "जब वे अच्छी फॉर्म में हों, तब उन्हें दौरे पर ले जाना बेहतर होता है, क्योंकि उनके अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना अधिक होती है। मैं उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करना चाहता हूं। अगर वे टेस्ट क्रिकेट में भी यही रवैया अपनाते हैं, तो इससे टीम को फायदा होगा। अगर आपके पास ऐसे 2-3 खिलाड़ी हैं, तो इससे विपक्षी टीम में डर पैदा होता है। इंग्लैंड 6-7 रन/ओवर की गति से खेलता है। अगर भारतीय टीम 4-5 रन/ओवर की गति से खेलती है, तो वे उन पर दबाव बना सकते हैं।"
श्रेयस अय्यर का टेस्ट रिकॉर्ड
अय्यर ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला। इस बीच उन्होंने कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 1 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं। वही सहवाग (Virender Sehwag) के बारे में बात करे तो वह अक्सर अपने ऐसे ही बेबाक बयान के लिए जानते है, जैसा उन्होंने अय्यर के नहीं सिलेक्ट होने पर दिया है।
ये भी पढिए : वीरेंद्र सहवाग ने फिर उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां