महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीज़न तीन मुकाबले को अपने नाम कर चुकी है. पांच में से तीन मुकाबला जीतने के बाद सीएसके की टेंशन बढ़ सकती है. सीएसके के गेंदबाज़ लगातार निराशजनक प्रदर्शन कर रहे हैं और हर मैच में एक ही गलती दोहरा रहे हैं जो माही को काफी महंगा पड़ सकता है. इसी बीच एक पूर्व दिग्ग्ज क्रिकेटर ने यह दावा किया है कि अगर माही के गेंदबाज़ इसी तरह गलती को दोहराते रहें तो वह दिन दूर नहीं जब सीएसके के कप्तान एमएस धोनी आइपीएल से बैन हो जाएंगे.
चेन्नई के गेंदबाज़ो का खराब प्रदर्शन
दरअसल सोमवार के खेले गए मुकाबले में सीएसके का सामना आरसीबी के साथ था. इस मैच में चेन्नई ने 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बावजूद भी सीएसके के गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए. इस मैच में गेंदबाज़ों ने 11 रन अतिरिक्त दिए थे. हालांकि मैच को चेन्नई ने अपने नाम किया था लेकिन सीएसके की फास्ट बॉलिंग यूनिट इस बार अधिक नो गेंद दे रही है जिसकी वजह से वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी के बैन होने की बात कही है.
बैन हो जाएंगे MS Dhoni
क्रिकबज़ से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने सीएसके की गेंदबाज़ी यूनिट पर नराज़गी जताई. उन्होंने कहा
"धोनी अपने गेंदबाज़ो से खुश नज़र नहीं आ रहे है. क्योंकि सीएसके के गेदबाज़ इस बार वाइड और नो बॉल फेंक रहे हैं. गेंदबाज़ों की खराब लाइन लेंथ ऐसी जगह पर नहीं पहुंचनी चाहिए जिससे एमएस धोनी बैन हो जाएं".
महीश तीक्षणा पर भी सहवाग ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि "जब एक फिरकी गेंदबाज़ वाइड बॉल फेकता है तो यह काफी निराशजनक रहता है. गेंदबाज़ों को कोशिश करनी चाहिए की वह कम से कम वाइड बॉल फेंकें"
धोनी भी कर चुके हैं आगह
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी सीएसके के गेंदबाज़ो ने काफी खराब प्रदर्शन किया था. सीएसके ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था जिसके बावजूद टीम को महज 12 रन से जीत मिली थी. इस मैच में भी सीएसके के गेंदबाज़ों ने नो बॉल के अलावा वाइड बॉल की बौछार लगाई थी. जिसके बाद एमएस धोनी भी खफ़ा दिखे थे और कहा था कि "अगर हमारे गेंदबाज़ नो गेंद पर कंट्रोल नहीं करते हैं तो उन्हें दूसरे कप्तान के अंडर खेलना पड़ सकता है".