वीरेंद्र सहवाग ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी टीम इंडिया, हार्दिक को किया बाहर, तो 9 साल बाद इस खिलाड़ी की एंट्री

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virender Sehwag ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी टीम इंडिया, हार्दिक को किया बाहर, तो 9 साल बाद इस खिलाड़ी की एंट्री

Virender Sehwag: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द हो सकती है. सूचना के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की 27 अप्रैल को मुलाकात होने वाली है. इस बैठक में विश्व कप में शामिल किए जाने वाले 15 खिलाड़ियों पर मुहर लग सकती है.

अजीत अगरकर टीम का ऐलान करें इससे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने मुताबिक विश्व कप में भारतीय प्लेइंग XI का ऐलान किया है. आईए सहवाग की प्लेइंग XI पर नजर डालते हैं...

इन बल्लेबाजों को मौका

  • वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया की अपनी जो प्लेइंग XI चुनी है उसमें बतौर बल्लेबाज उन्होंने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव का चयन किया है.
  • वहीं विकेटकीपर के रुप में सहवाग ने ऋषभ पंत को चुना है.
  • इसके अलावा शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से किसी एक को सहवाग ने अपनी टीम में जगह दी है.
  • बतौर ऑलराउंडर सहवाग की टीम में रवींद्र जडेजा जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

इन गेंदबाजों को मौका

  • वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को मौका दिया है. स्पिनर के रुप में उन्होंने कुलदीप यादव को जगह दी है.
  • वहीं बतौर तेज गेंदबाज उनकी प्लेइंग XI में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और संदीप शर्मा जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
  • संदीप शर्मा का चयन काफी हैरान करने वाला है क्योंकि आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उनका चयन कभी भारतीय टीम में नहीं होता.
  • टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी बार वे 2015 में दिखे थे.

ये भी पढे़ं- ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिर BCCI ने उठाया कड़ा कदम, पाकिस्तान जाने से कर दिया इनकार!, सामने आई वजह

सहवाग द्वारा चुनी प्लेइंग XI का IPL 2024 में प्रदर्शन

  • वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने जो प्लेइंग XI चुनी है. उन खिलाड़ियों के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन पर गौर करें तो रिपोर्ट लिखे जाने तक रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 1 शतक लगाते हुए 303, विराट कोहली ने 8 मैचों में 1 शतक लगाते हुए 379 रन बनाए थे.
  • यशस्वी जासवाल ने 8 मैचों में 1 शतक लगाते हुए 225, सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 140, ऋषभ पंत ने 8 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 254, रिंकू सिंह ने 7 मैचों में 107, शिवम दुबे ने 8 मैचों में 311 रन बनाए हैं.
  • रवींद्र जडेजा ने 8 मैचों में 157 रन बनाने के साथ 4 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 8 मैचों में 13, कुलदीप यादव ने 5 मैचों में 10, सिराज ने 7 मैचों में 5 और संदीप शर्मा ने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं.

Virender Sehwag की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे या रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें- सुरेश रैना ने अजीत अगरकर से लगाई गुहार, इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप 2024 जगह देने की कर दी मांग

Virender Sehwag team india T20 World Cup 2024