Virender Sehwag: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. टीम इंडिया मेगा इवेंट में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सिर्फ इस मैच के लिए ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी, इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने आगामी टूर्नामेंट में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर अपनी राय दी है.
Virender Sehwag ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)का मानना है कि विश्व कप 2023 में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टीम इंडिया के मध्य क्रम में जगह मिलनी मुश्किल है. टीम इंडिया खेल रही है. उन्होंने उम्मीद के मुताबिक ही टॉप ऑर्डर चुना है.
वीरेंद्र सहवाग ने कहा
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक मीडिया चैनल पर वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ''मौजूदा टीम को देखकर लग रहा है कि मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं कर पाएगा. विश्व कप के लिए. नंबर 5 और नंबर 6 पर केएल राहुल और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने आएंगे, इसलिए सूर्यकुमार यादव के लिए जगह नहीं है.
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ईशान किशन के बारे में बात करते हुए कहा, "बहुत कम संभावना है कि प्रबंधन प्लेइंग 11 में ईशान किशन को मौका देगा. श्रेयस अय्यर ने पूरी तरह से ईशान किशन की जगह ले ली है."
शीर्ष क्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया
इसके अलावा आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने वर्ल्ड कप 2023 में टॉप तीन बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को रखा है. वहीं नंबर 4 पर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को चुना जा सकता है. 5, 6 और 7, क्रमशः केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को चुना जा सकता है और प्रबंधन अंतिम 4 में गेंदबाजों को शामिल करेगा.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए Virender Sehwag की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/इशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर/रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज