वीरेंद्र सहवाग ने इन 5 खिलाड़ियों को माना IPL 2023 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, रिंकू सिंह समेत इन युवा खिलाड़ियों को दी जगह
Published - 28 May 2023, 02:07 PM

Table of Contents
IPL 2023 के पहले मैच में जो दो टीमें आपस में भिड़ी थीं, वही इस सीजन के आखिरी मैच में भी दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मौजूदा आईपीएल सीजन का फाइनल मैच 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इसी बीच एक पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2023 के टॉप-5 बल्लेबाजों को चुना है, लेकिन उन्होंने इसमें विराट कोहली और शुभमन गिल का नाम न लेकर सबको चौंका दिया है। आइए आपको बताते हैं कि वीरू ने किन पांच बल्लेबाजों को चुना
वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2023 में इन टॉप-5 बल्लेबाजों को चुना
रिंकू सिंह
सहवाग ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए टॉप बल्लेबाजों में सबसे पहले रिंकू सिंह का नाम लिया. उन्होंने इस बारे में कहा कि 'मेरे दिमाग में सबसे पहला नाम रिंकू सिंह का आता है, क्योंकि आपके दिमाग में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं आएगा, जिसने लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई हो. ऐसा सिर्फ रिंकू सिंह ने किया है।
शिवम दुबे
वीरेंद्र सहवाग ने इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे को चुना है। सहवाग दुबे के छक्के मारने के कौशल से काफी प्रभावित थे। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए दूसरे नंबर पर मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे हैं, जिन्होंने 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और कुल 33 छक्के लगाए. पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस सीजन में वह बिल्कुल साफ दिमाग से आए थे कि उन्हें छक्के लगाने हैं।
यशस्वी जायसवाल
वीरेंद्र सहवाग ने पांच खिलाड़ियों की सूची में केवल एक सलामी बल्लेबाज को चुना है जो राजस्थान के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हैं। उन्होंने इसके बारे में कहा है कि "तीसरा पिक मेरा ओपनर है. मुझे उसका नाम लेना है क्योंकि वह एक मजबूत बल्लेबाज है और इसलिए मुझे उसे चुनना पड़ा। ये हैं यशस्वी जायसवाल। बता दें कि जायसवाल ने इस सीजन में सभी को अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बनाया है।
सूर्यकुमार यादव
पूर्व क्रिकेटर ने अपनी लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है, जिन्होंने आईपीएल में जोरदार वापसी की है। इसको लेकर सहवाग ने कहा है कि 'सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीरो बना रहे थे, लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की.' बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में एक शतक समेत 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।
हेनरी क्लासेन
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के फिनिशर हेनरी क्लासेन को शामिल किया है। सहवाग ने क्लासेन की स्पिन के खिलाफ रन बनाने की कला की तारीफ की है. उन्होंने इस बारे में कहा है कि 'इस लिस्ट में आखिरी में मैंने हेनरिक क्लासेन को रखा है, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मिडिल ऑर्डर में दमदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने एक मैच में शतक भी लगाया था। बहुत कम विदेशी खिलाड़ी स्पिन के खिलाफ रन बनाना जानते हैं।
Tagged:
IPL 2023 yashasvi jaiswal Virender Sehwag Rinku Singh वीरेंद्र सहवाग आईपीएल 2023 शिवम दुबे रिंकू सिंह यशस्वी जायसवाल