भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) हर मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया लगातार देते रहते हैं. वो फिर चाहे अंतर्राष्ट्रीय मैच हो या फिर इन दिनों चल रहा आईपीएल सीजन का मुकाबला हो. बीते दिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और केकेआर (KKR) के बीच बड़ी भिड़ंत देखने को मिली थी. लेकिन इस मुकाबले को एक बार फिर केएल राहुल की टीम ने 5 विकेट से गंवा दिया.
पंजाब की हार के बाद सहवाग ने टीम को दी बड़ी सलाह
इस रोमांचक मुकाबले के बाद एक बार फिर से जहां केकेआर ने कमबैक किया तो वहीं पंजाब के हारने का सिलसिला शुरू हो चुकी है. ऐसे में सहवाग का कहना है कि, पंजाब को जीतने के लिए जल्द ही अपनी बल्लेबाजी से जुड़ी दिक्कतों को सही करना होगा. क्योंकि 26 अप्रैल को खेले गए मैच में केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए.
केकेआर के तेज गेंदबाजों (प्रसिद्ध कृष्णा, पैट कमिंस और शिवम मावी) ने जहां पंजाब के बल्लेबाजों को अपनी फिरकियों में फंसाया तो वहीं सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने भी तीन विकेट झटके. इस मुकाबले के बाद हमेशा की तरह एक बार फिर वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
पंजाब टीम को बल्लेबाजी क्रम मजबूत करने की जरूरत- सहवाग
वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) ने अपने बयान में कहा कि, प्रीति जिंटा की सह-मालिकाना वाली टीम को बल्लेबाजी विभाग में अपनी कमियों को सुलझाने की आवश्यकता है. इसके चलते मौजूदा सीजन में उन्हें लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में सहवाग ने क्रिकबज से बाद करते हुए कहा कि,
'पंजाब को अपनी कमियों को सही करने की जरूरत है, खासकर जब वो पहले बल्लेबाजी करते हैं. पंजाब ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में भी पंजाब का गेंदबाजी प्रदर्शन बेहद खास रहा. लेकिन उनके लिए सबसे अहम चीज बल्लेबाजी ही'.
पंजाब के बल्लेबाजों को फॉर्म हासिल करने की जरूरत- सहवाग
इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) ने कहा कि,
'पंजाब किंग्स के लिए यह फैसला लेना बहुत जरूरी है कि उनके मजबूत बल्लेबाज लगातार बेहतर प्रदर्शन करें ताकि टीम लगातार मैच में पकड़ बना सके और आगे के मुकाबले जीत सके. क्योंकि पंजाब के पास वो बैटिंग लाइन-अप है, जो 200 से ज्यादा का स्कोर सामने वाली टीम के खिलाफ बना सकती है यदि उनके 4 में से दो बल्लेबाज भी एक समय पर चल जाएं तो पूरे मैच का सीन बदल सकते हैं.'
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि,
'हम चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे बड़ी टीम में से एक मान सकते हैं क्योंकि उनके बल्लेबाज फॉर्म में आ चुके हैं. जबकि पंजाब में हर एक बल्लेबाज 20 से 30 रन देने की ही भूमिका निभा रहा है. कोई इनमें से कोई कुछ खास नहीं कर रहा है.'