भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. ऋषभ पंत को विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. फिलहाल उनका बल्लेबाजी करने का नंबर फिक्स नहीं है. टीम अपनी जरूरत हिसाब से उन्हें मैदान पर उतार देती है. वहीं उनके वनड़े और टी-20 में ओपनिंग करने को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा रिएक्शन दिया है.
Virender Sehwag ने पंत के लिए कही ये बात
पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. कुछ दिनों पहले उन्होंने केन विलियमसन को हैदराबाद से ड्रॉप करने का बयान दिया था. जिसे फैंस ने काफी पंसद किया था. वहीं अब उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वनड़े और टी-20 में अपोनिंग करने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि,
'हम टी-20 गेमों में अर्धशतक या शतक लगाने के लिए नहीं खेलते हैं. हम इस फॉर्मेंट में धुंआधार रन बनाने के लिए खेलते हैं. जितनी तेजी से रन बनाए. उतना टीम के लिए अच्छा है. वह नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करते हुए थोड़ा दवाब महसूस करते हैं. इस नबंर पर कड़ी जिम्मेदारियों के साथ खेलना होता है. लेकिन, वह ओपनिंग में अपना स्वभाविक खेल सकते हैं. जहां उन्हें सफलता मिल सकती है'
'पृथ्वी शॉ के लिए ये क्या बोल गए वीरू'
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने बल्लेबाजी से बड़े-बड़े दिग्गजों को काफी प्रभावित किया है. शॉ भी नई बॉल के साख बड़े प्रहार करने की काबिलियत रखते हैं. लेकिन इस खिलाड़ी की यह खास बात है कि वह विकेट पर अपना आपा नहीं खोते हैं. उन्हें बड़ी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है. जिसपर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि,
'वह एक ऐसे खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में दोबारा रोमांच वापस ला सकते हैं. विपक्षी टीम को उनके सामने इस बात का ध्यान रखना होगा कि 400 रनो का लक्ष्य ठीक रहेगा या नहीं. आने वाले दिनों में पंत और पृथ्वी शॉ टेस्ट क्रिकेट पर राज कर भारत को चैंपियनशिप जिताने में मद्दगार साबित हो सकते है.'