"उल्टे-सीधे बयान ना दें, कोहली की तरह...", शाकिब अल हसन पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कोहली को लेकर भी दे दिया ऐसा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virender Sehwag on shakib al hasan or virat kohli

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को अपटा बयान देने पर बड़ी नसीहत दे डाली. दरअसल बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. जिसमें टीम इंडिया ने अंतिम ओवर 5 रन से बांग्लादेश को हरा दिया. लेकिन इस मैच से पहले शाकिब बैतुका बयान दिया था. जिस पर अब वीरू ने पलटवार करते हुए बडी नसीहत दे डाली

Virender Sehwag ने शाकिब के बयान पर किया पलटवार

publive-image

भारत और बांग्लादेश के मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 64 रनों की दमदार पारी खेली. उन्होंने अंत तक टिककर टीम के स्कोर को 184 तक पहुंचा दिया. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरूआत काफी खतरनाक हुई थी. सलामी बल्लेबाजी लिटन ने 21 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक डाला. लेकिन बारिश के बाद टीम इंडिया पूरा मैच पलट कर रख दिया.

कप्तान शाकिब अल हसन भी अपनी टीम को हारने से नहीं बचा पाए. वहीं इस मैच से पहले  शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का एक बयान काफी सुर्खियों में बना हुआ है. जिसमें उन्होंने कहा था कि 'भारत यहां विश्वकप जीतने के लिए आया है, हम नहीं। हम तो भारत को हराकर अपसेट करना चाहेंगे'. जिस पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पलटवार करते हुए क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा,

"मेरे ख्याल से चूक हो गई. खुद कप्तान से भी. वो कप्तान हैं, अनुभवी भी हैं, जिम्मेदारी भी लें और खेले अंत तक. जैसे विराट कोहली खेलते हैं. टीम को मझधार से निकालें, या फिर ऐसी उल्टी-सीधी स्टेटमेंट ना दें."

शाकिब अल हसन हुए सस्ते में आउट

Shakib Al Hasan

इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही थी, लेकिन लिटन दास केएल राहुल की बेहतरीन थ्रो का रन का शिकार हो गए. उसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज बड़ी ही हड़बड़ाहट में नजर आए. 26 गेंदों पर 51 रनों की दरकार थी, लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने अंत टीकने की कोई जिम्मेदारी नहीं ली.

इस नतीजा यह रहा कि करीबी मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. खुद कप्तान भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिस पर सहवाग ने उन्हें बड़ी सलाह देते हुए कहा कि उन्हें कोहली से सीख लेने चाहिए कि अंत तक अपनी पारी कैसे बिल्ड किया जाता है.

Virender Sehwag Virat Kohli SHAKIB AL HASAN T20 World Cup 2022 IND vs BAN 2022