"IPL और इंटरनेशनल की कप्तानी में फर्क है", Virender Sehwag ने शर्मनाक हार के बाद Rohit Sharma पर कसा तंज, कप्तानी को लेकर दी नसीहत

Published - 11 Nov 2022, 02:38 PM

"IPL और इंटरनेशनल की कप्तानी में फर्क है", Virender Sehwag ने शर्मनाक हार के बाद Rohit Sharma पर कसा...

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को मिली हार से पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) काफी भड़के हुए नजर आए। बीते वीरवार को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें जीत इंग्लैंड की हुई। मुकाबले पर इंग्लिश टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। भारत को अपमान जनक हार का सामना करने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वहीं इस मैच के बाद सहवाग काफी तिलमिलाए हुए नजर आए। उन्होंने इस मैच में मिली हार का गुस्सा कप्तान रोहित शर्मा को खरी-खोटी सुनकर उतारा।

Virender Sehwag ने हार के बाद हिटमैन को लगाई फटकार

Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रीकबज़ के हवाले से बात करते हुए कहा कि आज रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म नजर आए। वो उस अंदाज में नही दिखे जो पहले दिखाई देते थे। वीरेंद्र का मानना है कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ दबाव में थे। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

“आज वो रोहित शर्मा नजर नहीं आए जो रोहित शर्मा पहले बतौर कप्तान नजर आते थे। आज पहली बार लगा कि उनको भी प्रेशर फील हुआ। उन्होंने भी जो बदलाव किए अक्षर पटेल को पावरप्ले में गेंदबाजी करवाई, मोहम्मद शमी को गेंदबाजी नहीं दी, अर्शदीप को दूसरा ओवर नहीं मिला, भुवी ने पहला ओवर कीपर ऊपर रख कर डाला।

तो रोहित शर्मा ने भी बतौर कप्तान बहुत सारी चीजें आज ठीक नहीं की है। हम कहते हैं कि वो वर्ल्ड के या भारत के बेस्ट कप्तान है, लेकिन आज उन्होंने भी चीजें ठीक नहीं की है। जब बतौर कप्तान आप पर प्रेशर आता है तो आप ऐसी चीजें करते हैं। आईपीएल और इंटरनेशनल की कप्तानी में फर्क है”

Virender Sehwag ने बल्लेबाजों को ठहराया टीम की हार का जिम्मेदार

IND vs ENG: Indian Cricket Team

सहवाग (Virender Sehwag) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिली हार का कारण टीम के बल्लेबाज थे। उन्होंने कहा,

“न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक खास अंदाज में खेला पर सेमीफाइनल में उसे दोहरा नहीं सके, जिससे वह बाहर हो गए। अगर भारत को लगता है कि उन्होंने जीत दर्ज करने वाला स्कोर किया था लिहाजा यह गेंदबाजों की गलती है, तो मैं इससे सहमत नहीं हूं। हम यह मैच शुरुआत 10 ओवरों में ही हार गए, जब हमारे बल्लेबाज ने उम्मीद के मुताबिक स्टार्ट नहीं दिया।”

गौरतलब मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान में कहा था कि भारत इस वजह से नॉकआउट मैच नहीं जीत पाया क्योंकि टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नही दिखाया। हालांकि मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के अलावा टीम के सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। वह टीम के लिए छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए थे।

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Virender Sehwag T20 World Cup 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर