IPL 2023: 41 की उम्र में CSK की तरफ से खेलना धोनी की मजबूरी! वीरेंद्र सहवाग के इस बयान से मच गया तहलका
Published - 29 May 2023, 12:36 PM

Table of Contents
आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने के मिला है. सीएसके का मैच जिस मैदान पर भी होता है उनके फैंस हर मैदान पर पहुंच कर उन्हं स्पोर्ट करते हैं. धोनी 41 साल की उम्र में भी सीएसके की ओर से अपनी सेवाएं दे रहे है. उनकी रिटायमेंट को उपर हर बार कुछ न कुछ नई चर्चा होती रहती है. धोनी के संन्यास को लेकर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अपने बयान से सनसनी मचाई हुई है. उन्होंने कहा है कि वह इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम को पूरा नहीं करते हैं.
41 की उम्र में इसलिए खेल रहे हैं माही
इंपैक्ट नियम माही पर लागू नहीं होता – सहवाग
"इंपैक्ट प्लेयर नियम धोनी के उपर लागू नहीं होता है. क्योंकि वह सीएसके की ओर से कप्तानी के लिए खेल रहे हैं. उन्हें कप्तानी के लिए मैदान पर रहना पड़ता है. इंपैक्ट नियम उसके लिए है जो मैदान पर फील्डिंग नहीं करता है. यदि वह कप्तान नहीं है तो वह इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में नहीं खेलेंगे. फिर आप उन्हें मेंटर, कोच या फिर निर्देशक के रूप में देखेंगे".
फाइनल जीतना चाहेंगे माही
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिंकू-तिलक और यशस्वी समेत इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू, ऐसा होगा वनडे के लिए 15 सस्यीय दल
Tagged:
Virender Sehwag CSK vs GT MS Dhoni IPL 2023