IPL 2023: 41 की उम्र में CSK की तरफ से खेलना धोनी की मजबूरी! वीरेंद्र सहवाग के इस बयान से मच गया तहलका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023: 41 की उम्र में CSK की तरफ से खेलना MS Dhoni की मजबूरी! वीरेंद्र सहवाग के इस बयान से मच गया तहलका

आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने के मिला है. सीएसके का मैच जिस मैदान पर भी होता है उनके फैंस हर मैदान पर पहुंच कर उन्हं स्पोर्ट करते हैं. धोनी 41 साल की उम्र में भी सीएसके की ओर से अपनी सेवाएं दे रहे है. उनकी रिटायमेंट को उपर हर बार कुछ न कुछ नई चर्चा होती रहती है. धोनी के संन्यास को लेकर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अपने बयान से सनसनी मचाई हुई है. उन्होंने कहा है कि वह इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम को पूरा नहीं करते हैं.

41 की उम्र में इसलिए खेल रहे हैं माही

publive-imageगौरतलब है कि माही 41 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन फिर भी वह सीएसके की ओर से अपना योगदान दे रहे हैं. दरअसल सीएसके के पास माही के अलावा कप्तानी में कोई दूसरा विकल्प नज़र नहीं आते हैं. इसलिए माही शायद कुछ साल और सीएसके की ओर से अपना योगदान दे सकते हैं. वहीं सीएसके के गोंदबाज़ी कोच ड्वेन ब्रावो का मानना है कि एमएस धोनी इंपैक्ट नियम के तहत कुछ साल और सीएसके के लिए योगदान दे सकते हैं. हालांकि इस विषय पर वीरेंद्र सहवाग को कुछ और ही मानना है.

इंपैक्ट नियम माही पर लागू नहीं होता – सहवाग

publive-imageमाही के संन्यास के उपर चर्चा करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया और कहा

"इंपैक्ट प्लेयर नियम धोनी के उपर लागू नहीं होता है. क्योंकि वह सीएसके की ओर से कप्तानी के लिए खेल रहे हैं. उन्हें कप्तानी के लिए मैदान पर रहना पड़ता है. इंपैक्ट नियम उसके लिए है जो मैदान पर फील्डिंग नहीं करता है. यदि वह कप्तान नहीं है तो वह इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में नहीं खेलेंगे. फिर आप उन्हें मेंटर, कोच या फिर निर्देशक के रूप में देखेंगे".

फाइनल जीतना चाहेंगे माही

publive-imageगौरतलब है कि आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. माही की निगाहें पांचवी बार खिताब को अपने नाम करने की कोशिश में होंगी. वह अपने सफर को यादगार बनाना चाहेंगे. इस बात में कोई शक नहीं है कि धोनी भारत के साथ-साथ आईपीएल में भी सबसे सफलतम कप्तानों में एक हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिंकू-तिलक और यशस्वी समेत इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू, ऐसा होगा वनडे के लिए 15 सस्यीय दल

Virender Sehwag MS Dhoni CSK vs GT IPL 2023