"फॉर्म में नहीं आए तो सेलेक्टर्स तुम्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगे", वीरेंद्र सहवाग ने केएल राहुल को सीधे शब्दों में दे डाली चेतावनी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Virender sehwag on kl rahul

टीम इंडिया विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान और नीदरलैंड से दोनों मुकाबले जीत के बाद भारतीय टीम शानदार लय में दिखाई दे रही है। हालांकि रविवार को उसे साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अभी भारत के विश्व कप के सेमीफाइनल में जाने के चांस पूरे हैं।

लेकिन भारतीय टीम के लिए उसका सबसे बड़ा सिरदर्द सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बने हुए हैं। उनका प्रदर्शन एशिया कप से लेकर विश्व कप में बेहद खराब रहा है। वहीं उनको लेकर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक बड़ा बयान दिया।

Virender Sehwag ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Virender Sehwag हाल ही में चल रहे टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से खासा नाराज दिखाई दे रहे है। उन्होंने केएल राहुल के खराब प्रदर्शन से आपत्ति व्यक्त की है। यही नहीं उन्होंने राहुल की क्लास भी लगा दी है। सहवाग ने राहुल को सलाह देते हुए कहा कि,

"आप वही खिलाड़ी हो जो आईपीएल में अपने बल्ले से पूरी टीम को संभाले रखते हो। जरूरत पड़ने पर वो अपनी बल्लेबाज में स्थिरता लेकर आते हैं। उसी प्रकार राहुल को बैखौफ होकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। जैसा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मुकाबले में किया था। आपको बता दें कि अभ्यास मुकाबले में राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धुलाई पहले ओवर से ही करना शुरू कर दी थी। रोहित मात्र 2 के स्कोर पर थे तब उन्होंने अपना अधर्शतक ठोक दिया था।"

स्विच ऑन होना मुश्किल होगा राहुल के लिए

KL Rahul: I will go with whatever the team decides | Cricket News - Times of India

सहवाग (Virender Sehwag) ने आगे कहा कि,

"देखिए आईपीएल में जैसे मर्जी स्विच ऑफ- स्विच ऑन रहें लेकिन भारतीय टीम के लिए स्विच ऑफ रहे या स्विच ऑन नहीं हुए तो सेलेक्टर्स उन्हें स्विच ऑफ कर देंगे। तो ये उनको ध्यान में रखना चाहिए। उनमें गुण और क्षमता की कोई कमी नहीं है लेकिन उनकी जो लय है ना उसे आक्रामक ही रहना चाहिए। जब उनकी लय पॉज़िटिव रहती है तो वह एक अलग बल्लेबाज़ हैं वरना वो साधारण नजर आते हैं।"

केएल राहुल का खराब प्रदर्शन

Play however you want, I'm not dropping you': NZ legend to struggling KL Rahul | Cricket - Hindustan Times

टीम इंडिया के क्लासिक प्लेयर केएल राहुल का प्रदर्शन टी20 विश्व कप में खेले गए तीनो मुकाबलो में बेहद खराब रहा है। उनका स्कोर तीनो मुकाबलो में 4, 9 और 9 रहा है। वहीं उन्होंने कुल 22 रन बनाए है। लेकिन अब कहना मुश्किल होगा कि उन्हें आने वाले मुकाबले में टीम में जगह मिलेगी या नहीं। 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शायद केएल राहुल की जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान विराट कोहली अदा कर सकते है।

Virender Sehwag kl rahul ICC T20 World Cup