भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय देते रहते हैं. इसी के साथ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सेहवाग आए दिन अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं. ऐसे में उन्होंने (Virender Sehwag) आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
Virender Sehwag ने जितेश शर्मा को सराहा
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने इस सीज़न अपनी बल्लेबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. उन्होंने पीबीकेएस के लिए इस सीज़न मिडिल ऑर्डर में आकर कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी जितेश ने महज़ 18 गेंदों में नाबाद 38 रन की तूफानी पारी खेली थी. ऐसे में इस खिलाड़ी ने पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. सेहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकबज़ से बातचीत करते हुए जितेश के संदर्भ में कहा,
"उन्होंने काफी प्रभावित किया है और क्या हमें उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए? मैं इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि जो अच्छा प्रदर्शन करता है उसे हम वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम में रखते हैं. मुझे ईशान किशन, ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा से ज्यादा प्रभावित जितेश शर्मा ने किया है."
"में सेकेंड ऑप्शन कीपर के रूप में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाऊंगा"
वीरेंदर सेहवाग ने क्रिकबज़ पर अपने दिए बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि जितेश शर्मा को आगामी T20 वर्ल्डकप में वह बतौर दूसरे विकेटकीपर के रूप में ज़रूर लेकर जाना चाहेंगे. वीरू ने कहा,
"यदि मुझे टीम का चयन करना होता, तो मैं उन्हें दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर T20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया ले जाता."
जितेश शर्मा भारतीय टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर ऋषभ पंत और साथ ही ईशान किशन को भी अच्छा कॉम्पिटिशन दे रहे हैं. वहीं दिनेश कार्तिक ने भी पंत और ईशान की चिंता बड़ा रखी है. अगर पंत और ईशान आने वाले समय में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए तो कार्तिक या जितेश को भारतीय सेलेक्टर्स टीम में ज़रूर मौका दे सकते हैं.