"सभी सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करो", T20 World Cup में शर्मनाक हार के बाद भड़के Virender Sehwag, दे डाला ऐसा बयान
Published - 12 Nov 2022, 05:40 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में भारत को मिली हार के बाद से पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद से ही वो भारतीय खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर टीम के खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए कुछ ऐसा कह दिया है जो शायद रोहित और विराट को भी पसंद ना आए.
Virender Sehwag ने की अगले T20 WC टीम इंडिया में बदलाव करने की मांग
क्रिकबज के एक शो में बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा कि वह मौजूदा भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को 2024 में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में नहीं देखना चाहेंगे। उन्होंने (Virender Sehwag) इस बारे में आगे बात करते हुए कहा,
"मैं मानसिकता और चीजों के बारे में बात नहीं करूंगा लेकिन मैं निश्चित रूप से खिलाड़ियों में बदलाव देखना चाहता हूं। मैं अगले विश्व कप में कुछ खास चेहरों को नहीं देखना चाहता। ऐसा 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी हुआ था। इतने सालों तक खेलने वाले दिग्गज उस विश्व कप में नहीं गए।
युवाओं का एक समूह गया और किसी को उनसे कोई उम्मीद नहीं थी और मैं अगले टी20 विश्व कप के लिए इसी तरह की टीम को देखना चाहता हूं, कोई भी उनसे जीतने की उम्मीद नहीं करेगा लेकिन वह टीम भविष्य के लिए होगी।"
Virender Sehwag नहीं चाहते हैं इन खिलाड़ियों को खेलते देखना?
गौरतलब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और दिनेश कार्तिक बुरी तरह फ्लॉप हुए। हालांकि शमी टीम इंडिया का पहले हिस्सा नही थे, उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अश्विन, रोहित, डीके और भुवी टीम के लिए कुछ खास नही कर पाए। ऐसे में वीरेंद्र के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इन सीनियर खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलता हुआ देखना नहीं चाहते हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर