'मुझे टीम में तभी लेना जब खिलाना हो' Virender Sehwag ने 2008 ऑस्ट्रेलिया टूर को लेकर दिया चौकाने वाला बयान

Published - 02 Jun 2022, 06:52 AM

Virender Sehwag

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी Virender Sehwag आए दिन एमएस धोनी की कप्तानी के दौरान की कुछ ऐसी बातें शेयर करते हुए नजर आते हैं, जो उन्होंने संन्यास लेने से पहले नहीं की। 2015 में वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। करीब सात साल बाद उन्होंने 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कई खुलासे किए हैं। सहवाग ने क्रिकबज के शो 'मैच पार्टी' में बताया कि उन्होंने जाकर खुद उस समय के चीफ सिलेक्टर के श्रीकांत से अपने चयन को लेकर कुछ बात की थी।

मुझे टीम में तभी शामिल करना जब मैच खेलने का मौका मिलेगा: Virender Sehwag

Virender Sehwag On Punjab kings captain mayank agarwal poor show with bat

वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि उन्होंने चीफ सिलेक्टर से जाकर बात की थी कि उन्हे टीम में तभी शामिल किया जाए, जब उन्हे मैच में खेलने का मौका मिलेगा, वरना उन्हे टीम में शामिल न किया जाए। क्रिकबज के शो 'मैच पार्टी' में सहवाग ने कहा,

'समय बदल जाता है। सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन के. श्रीकांत ने मुझसे पूछा था कि तुम क्या करना चाहते हो? मैंने उनसे कहा था कि अच्छी लय में होने के बावजूद टीम में मेरे लिए जगह नहीं थी अब मैं और क्या कर सकता हूं। मुझे टीम में तभी चुनो जब मुझे सभी मैच खेलने दिए जाएं।'

Virender Sehwag को टीम में किया गया शामिल

Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग ने आगे बताया कि चीफ सिलेक्टर ने एशिया कप से पहले उस समय के कप्तान एमएस धोनी से जाकर बात की थी। जिसके बाद धोनी ने उनसे कहा था कि आप को मैच में खेलने का मौका जरूर मिलेगा। सहवाग ने आगे बताया,

'वरना मुझे टीम में चुनने की जरूरत नहीं है। इसके बाद श्रीकांत ने एशिया कप से पहले उस समय के कप्तान धोनी से बात की थी। धोनी ने मुझसे कहा था वीरू पाजी आप खेलोगे। इसके बाद मैंने काफी क्रिकेट खेली, लेकिन इस बात को मैंने किसी से शेयर नहीं किया, क्योंकि मुझे पता था कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है।'

Virender Sehwag का क्रिकेट करियर

Virender Sehwag

अगर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने, 245 ओडीआई मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 15 शतक और एक दोहरे शतक के साथ 8273 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका 104.34 का स्ट्राइक रेट और 35.06 का औसत रहा। वह टेस्ट मैच की 180 पारियाँ खेल चुके हैं। अपने टेस्ट करियर में वीरेंद्र ने 8586 रन जोड़े। इसके अलावा 19 टी 20 इंटरनेशनल और 104 आईपीएल मैचों में उन्होंने क्रमश: 394 और 2728 रन बनाए।

Tagged:

team india MS Dhoni bcci Virender Sehwag
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर