भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक साथ आईपीएल में स्टेज साझा करने वाले ये दोनों ही प्लेयर दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं. दोनों ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाते हैं. भले ही वीरेंद्र सहवाग अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन, उनके प्रदर्शन की चर्चा आज भी होती है. अब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने वॉर्नर को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है.
वॉर्नर का प्रैक्टिस में लड़ाई में ज्यादा लगता था मन
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का कहना है कि वॉर्नर का मन प्रैक्टिस में कम और लड़ाई झगड़े में ज्यादा लगता था. इस बारे में क्रिकबज से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,
'मैंने एक बार डेविड वार्नर (David Warner) पर अपना गुस्सा निकाला था, जिस तरह से वो दिल्ली टीम में सफर कर रहे थे. साल 2009 में जब वो आईपीएल खेलने के लिए आए थे, तब पार्टियों पर ज्यादा ध्यान देते थे. लेकिन, प्रैक्टिस मैचों में उनका कम मन लगता था. उस समय वो कुछ खिलाड़ियों के साथ लड़ाई में भी शामिल थे. इसी के चलते उन्हें 2 मुकाबलों से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया था.'
साल 2009 में दिल्ली टीम से भी वॉर्नर को 3 मैच से निकाल दिया गया था
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) साल 2009 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े थे. साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़ने से पहले उन्होंने 5 साल तक दिल्ली टीम में अपना योगदान दिया था. लंबे सालों बाद डेविड वॉर्नर आईपीएल 2022 में एक बार फिर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ जुड़े हैं.
2009 में जब डेविड वॉर्नर दिल्ली टीम का हिस्सा थे तब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे थे. उन्होंने अपने खुलासे में ये भी बताया कि,
'कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी को सबक सिखाने के लिए आपको उन्हें बेंच पर बैठाना पड़ता था. क्योंकि वह एक नए खिलाड़ी थे. इसलिए उन्हें यह बताना जरूरी था कि आप टीम के लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं और आपकी जगह कई खिलाड़ी भी खेल सकते हैं.'
हैदराबाद से वॉर्नर को कप्तानी से हटाना गलत निर्णय- Virender Sehwag
वीरेंद्र सहवाग ने पिछले साल डेविड वॉर्नर के साथ हुए अन्याय के बार में भी बात की. उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से पहले उन्हें कप्तानी से हटाना और फिर 2021 सीजन के दौरान उन्हें पूरी तरह से बेंच पर बैठा देना गलत फैसला था. इस फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने 8 साल तक अपनी सेवाएं दी और हैदराबाद की ओर से 95 मैचों में 49.46 की औसत से खेलते हुए 142.59 के स्ट्राइक रेट से 4014 रन बनाए. इस बारे में सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा,
'नए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. इस साल उनका प्रदर्शन वैसा ही है जैसा कि पिछले सीजन में वार्नर का था. लेकिन, वह हैदराबाद का अभी भी कप्तान है. आंकड़े लगभग समान हैं और वह अभी टीम में बने हुए है. उनके आने से हैदराबाद को नुकसान दिल्ली कैपिटल्स का फायदा है.'
बता दें कि साल 2021 में वॉर्नर से पहले बीच सीजन में कप्तानी छीन ली गई थी. इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया था. जिसके बाद काफी बवाल मचा था और वॉर्नर ने इस फ्रेंचाइजी को छोड़ने का फैसला किया था.