Virender Sehwag: इन दिनों एक क्रिकेटर सुर्खियों में बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलने वाला ये खिलाड़ी दो वजहों से चर्चा में है. पहला ये कि वो एक शानदार ऑलराउंडर है और अपने प्रदर्शन से क्रिकेट के प्रशंसको को अपना दिवाना बना चुका है और दूसरी वजह है कि वो भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नजदीकी रिश्तेदार है. भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है इसी बीच इस खिलाड़ी का चयन एक महत्वपूर्ण सीरीज के लिए हो गया है.
इस महत्वपूर्ण ट्रॉफी के लिए हुआ चयन
हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के होनहार खिलाड़ी और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भतीजे मयंक डागर की. मयंक डागर (Mayank Dagar) का चयन देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) के लिए हुआ है. वे नितीश राणा की कप्तानी में नॉर्थ जोन की तरफ से देवधर ट्रॉफी में खेलेंगे. मयंक का चयन उनके हरफनमौला अंदाज की वजह से हुआ है. वे जितने अच्छे गेंदबाज हैं उतने ही अच्छे निचले क्रम के बल्लेबाज हैं.
मयंक डागर का प्रदर्शन
26 साल के मयंक डागर (Mayank Dagar) का दिल्ली से संबंध रखते हैं. वे दाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. वे डोमेस्टिक क्रिकेट हिमाचल प्रदेश की तरफ से खेलते हैं. 34 प्रथम श्रेणी मैचों में 801 रन बनाने के साथ ही वे 97 विकेट ले चुके हैं. 46 लिस्ट ए मैचों में 51 विकेट लेने के साथ ही वे 393 रन बना चुके हैं. IPL में फिलहाल वे सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हैं. इसके पहले वे किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे. 3 IPL मैचों में वे 1 विकेट ले चुके हैं.
देवधर ट्रॉफी का शेड्यूल
देवधर ट्रॉफी का ये 48 वां एडिशन है जो पुड्डुचेरी में 24 जुलाई से 3 अगस्त के बीच खेला जाएगा. घरेलू क्रिकेट के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कुल 16 मैच इस एडिशन में खेले जाएंगे. पिछले दो साल से कोविड की वजह से देवधर ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो सका था. 2019-2020 में हुए आखिरी देवधर ट्रॉफी में इंडिया बी चैंपियन रही थी.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज से भिड़ने से पहले राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को दी खास ट्रेनिंग, 49 सेकंड के VIDEO से खौफ में कैरिबियाई