टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम विश्व के धाकड़ खिलाड़ियों के नाम की सूची में दर्ज है। अपने 14 साल के सफल क्रिकेट करियर में उन्होंने भारत के लिए कई अहम पारियां खेली है। वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी का टीम में होना किसी बड़े वरदान से कम नहीं है। वहीं, हाल ही में वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। उत्तराखंड के खिलाफ उन्होंने (Virender Sehwag) शानदार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
Virender Sehwag के भांजे ने बल्ले से मंचाई तबाही
12 जनवरी से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया, जिसमें वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भांजे ने बल्ले से तबाही मचा दी। भले ही उनकी टीम हिमाचल प्रदेश जीत नहीं हासिल कर सकी, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ी।
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर ने उत्तराखंड के खिलाफ प्रभावशाली पारी खेली। हालांकि, वह बड़ा स्कोर नहीं हासिल कर सकें। मयंक डागर ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए। उन्होंने 169 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और दो छक्के और पांच चौके जमाए। घरेलू स्तर पर मयंक डागर काफी शानदार रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
उत्तराखंड की हुई जीत
मैच की बात की जाए तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 79.3 ओवर में 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस दौरान आदित्य तरे ने 100 रन की पारी खेली। इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चल सका।
हिमाचल प्रदेश ने वैभव अरोड़ा, ऋषि धवन और अभिषेक कुमार ने तीन-तीन विकेट झटकाई। अर्पित गुलेरिया ने एक विकेट हासिल की। इसके जवाब में हिमाचल प्रदेश ने सुमित वर्मा की 95 रन की पारी की मदद से 271 रन बनाए। दूसरी पारी में उत्तराखंड टीम 227 रन बनाने में कामयाब में हुई। इसके जवाब में हिमाचल की टीम 106 रन पर सिमट गई और उत्तराखंड 88 रन से मैच जीत गई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू