वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने कटवाई नाक, ओवर में लुटाए 46 रन, शुरू होने से पहले करियर हुआ बर्बाद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virender Sehwag के भांजे ने कटवाई नाक, ओवर में लुटाए 46 रन, शुरू होने से पहले करियर हुआ बर्बाद

Virender Sehwag: घेरलू क्रिकेट में देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) की शुरुआत हो चुकी है. दूर्नामेंट का पहला मुकाबला नोर्थ जोन और साउथ जोन (North Zone vs South Zone) के बीच खेला गया.  इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व विस्टफोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का भांजा भी नोर्थ जोन की ओर से खेल रहे हैं. जहां उनकी खराब गेंदबाजी की पोल खुल गई.

Virender Sehwag के भांजे की खुल गई पोल

Virendra Sehwag on team india players Virendra Sehwag on team india players

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की आक्रामक बल्लेबाजी गेंदबाजी से खौफ खाते थे. उन्होंवे अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्व भर में अपनी खास पहचान बनाई है. लेकिन उनके भांजे मयक डागर (Mayank Dagar) अपने खराब प्रदर्शन से मामा का नाम खराब कर रहे हैं.

मयक डागर देवधर ट्रॉफी 2023 में नोर्थ जोन की ओर से खेल रहे हैं. उन्हें कप्तान नीतिश राणा साउथ जोन के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल किया. लेकिन उन्होंने कप्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया डागर ने गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 7 ओवरों में 1 विकेट लेकर 46 रन लुटा दिए. जिसके बाद कप्तान उनके बचे हुए 3 ओवर में बॉलिंग नहीं थमाई.

टीम इंडिया में एंट्री नामुमकिन

publive-image Mayank Dagar

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भांजे भांजे मंयक डागर (Mayank Dagar)  का टीम इंडिया में एंट्री करना पाना अभी मुश्किल नजर आ रहा है.  क्योंकि इस साल उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. आईपीएल में 2023 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेब्यू करने मौका मिल. इस सीजन उन्हें 3 मैच खेलने को मिले. जिसमें उनकी बल्लेबाजी नहीं आईं, लेकिन डागर ने साधारण गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटक पाए.

ऐसे में मयंक को भारतीय टीम में जगह पाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा. वहीं उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट पर नजर डाले तो भारत की राज्य टीम हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास 34 मैच खेले हैं. जिसमें 97 विकेट अपना नाम किए है. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 801 रन भी बनाए हैं.

यह भी पढ़े: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, ठोक चुका है 26 शतक, 33 की उम्र में करेगा टीम इंडिया में एंट्री

Virender Sehwag Mayank Dagar Deodhar Trophy 2023