"रीलैक्स पड़ोसी", भारत से हार के बाद पाकिस्तानी फैन ने तोड़ा अपना टीवी, वीरेंद्र सहवाग ने VIDEO शेयर कर लिए मजे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virender Sehwag

टी20 विश्वकप 2022 में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए हाइवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत अपने नाम दर्ज की। पाकिस्तान टीम को मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी निराश और भड़के हुए नजर आए। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) एक वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तानी फैंस के मजे लेते हुए नजर आए। उन्होंने पाक फैंस की फिरकी लेते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है।

Virender Sehwag ने ली पाकिस्तानी फैंस की फिरकी

Virender Sehwag Virender Sehwag

23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 16वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाक को कड़ी चुनौती देते हुए शानदार जीत हासिल की। वहीं हर बार की तरह इस बार भी भारत के हाथों हार मिलने के बाद पाकिस्तान में फैंस टीवी तोड़ते हुए नजर आए।

इसी बीच एक फैंस का टीवी तोड़ते हुए फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल हुई इस तस्वीर को पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और पाक की फैंस के मजे लिए। उन्होंने (Virender Sehwag) पकिस्तान टीम फैंस का मजाक उड़ाते हुए लिखा,

''रिलैक्स पड़ोसी! यह तो बस एक खेल है। हमारे यहां दीपावली है तो पताखे फोड़ रहे हैं और आप बेवजह टीवी फोड़ रहे हैं। नहीं यार इसमें टीवी का क्या कसूर?"

विराट की तूफ़ानी पारी ने दिलाई भारत को जीत

publive-image

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के हीरो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रहे। उन्होंने टीम के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया और टीम के लिए जीत हासिल की। किंग कोहली ने दिल की धड़कन थाम देने वाले मुकाबले में फैंस को एक बार फिर अपना विंटेज अवतार दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 160 रन का टारगेट रखा।

जवाब में खराब शुरुआत के साथ भारत ने महज 31 रन में ही 4 विकेट गंवा दिए। ऐसे में हार्दिक और विराट टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों पर 113 रन की शानदार साझेदारी निभाई। आखिरी दो ओवर में भारत को जीत के लिए 31 रन की दरकार थे। ऐसे में कोहली ने दो शानदार छक्के जड़ते हुए टीम के लिए जीत हासिल की।

Virender Sehwag team india indian cricket team IND vs PAK