भारत का मज़ाक बनाना इंग्लैंड को पड़ा भारी, पलटवार करते हुए सहवाग ने ऐसे की बोलती बंद, कर डाली सरेआम बेइज्जती
Published - 06 Jan 2024, 10:44 AM

Table of Contents
Virender Sehwag: भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. इसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 10 से 17 जनवरी के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया 25 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी, जिसके लिए दोनों देश अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं. हालांकि सीरीज़ होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसके बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर सरेआम दिखाया है.
Virender Sehwag ने कसा तंज
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ भारत में खेली जाएगी, जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने टीम के साथ अपने खुद के शेफ को भी भारत भेजने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी इंग्लैंड बार्मी आर्मी नाम के युज़र द्वारा दी गई थी, जिसमें लिखा था कि “दौरे के दौरान खिलाड़ियों को बीमार पड़ने से बचाने के लिए इंग्लैंड इस महीने के अंत में अपने स्वयं के शेफ को भारत ले जा रहा है”. इस पोस्ट पर सहवाग ने मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिया और लिखा “ये ज़रूरत कुक के जाने की बाद पड़ी, आईपीएल में नहीं पड़ेगी”
ज़ाहिर है कि सहवाग ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का इस पोस्ट के ज़रिए मज़ा लिया है और साथ ही उन्होंने आईपीएल का हवाला देते हुए तंज भी कस दिया है.
Yeh zaroorat Cook ke jaane ke baad padhi 😂
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 6, 2024
IPL mein nahi padegi. https://t.co/6DMWrN2not
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
7 मार्च से खेला जाएगा आखिरी मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 को देखते हुए दोनों ही देश इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद में होंगे. सीरीज़ का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा, दूसरा मैच 2 फरवरी से खेला जाना है, जबकि तीसरा मुकाबला 15 फरवरी, चौथा मैच 23 फरवरी तो वहीं आखिरी मैच 7 मार्च को धर्माशाला में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी