LIVE कॉमेंट्री में फिसली सहवाग की जुबान, केएल राहुल के सिर पर लगी गेंद तो आथिया का उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LIVE कॉमेंट्री के दौरान फिसली वीरेंद्र सहवाग की जुबान, KL Rahul के सिर पर लगी गेंद तो आथिया का उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल

24 मार्च को केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इसी बीच कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की पत्नी अथिया शेट्टी को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि क्या है मामला?

KL Rahul की पत्नी का वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया मजाक

  • आईपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। जयपुर में हुई इस भिड़ंत में राजस्थान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। बल्लेबाजी के बाद टीम ने गेंदबाजी में धमाल मचाया। इसके चलते टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।
  • मैच में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री पैनल पर मौजूद थे। लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आए। दरअसल, हुआ ये कि कमेंट्री में वीरेंद्र सहवाग ने अपने साथी कमेंटेटर से कहा कि वह हरियाणवी कॉमेंट्री से आए हैं, उसका अलग ही मजा होता है। 
  • वहीं, जब वीरेंद्र सहवाग यह बात कह रहे थे तभी केएल राहुल (KL Rahul) के गेंद लग जाती है। ऐसे में वह हरियाणवी में कहते हैं कि ये केएल राहुल के गेंद लग गई उधर उसकी लुगाई का मुंह उतर गया के माहरे लोग का सिर पाड़ दिया। 

KL Rahul का अर्धशतक भी नहीं दिला सका LSG को जीत

  • मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए सही साबित हुआ। आरआर ने चार विकेट के नुकसान पर 194 रन का टारगेट सेट किया।
  • राजस्थान रॉयल्स के स्कोर में अहम योगदान संजू सैमसन, रियान पराग और ध्रुव जुरेल की पारी का रहा। इन तीनों बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम के लिए मजबूत स्कोर हासिल करने में मुख्य भूमिका निभाई।
  • संजू सैमसन 52 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहें। उनके बल्ले से तीन चौके और छक्के निकले। इसके अलावा रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने क्रमशः 43 रन और 20* बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 173 रन ही बना पाई।
  • हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) और निकलोस पूरन ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे। संदीप शर्मा की गेंदबाजी के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने घुटने टेक दिए और उन्हें बीस रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 की अपनी पहली हार का सामना किया है, जबकि संजू सैमसन की टीम ने धमाकेदार जीत के साथ सीजन का आगाज किया।
  • संजू सैमसन को उनके विस्फोटक प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी सौंपा गया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ipl kl rahul RR vs LSG IPL 2024